8 Pay Commission : कर्मचारियों के द्वारा लगातार आठवीं पे कमीशन का इंतजार किया जा रहा है और लंबे समय से खबर आ रहा है कि सरकार आठवां पे कमिशन लागू करने वाली है. आज हम आपको आठवीं पे कमीशन पर सरकार का नया फैसला बताएंगे.
एक बार फिर से नेशनल काउंसिल यानी स्टाफ साइट जॉइंट कंसलटेटिव मशीनरी फॉर सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने सरकार को पत्र लिखकर यह मांग फिर से दोहराई है वेतन आयोग का गठन हर 10 साल में होता है.
बेसिक सैलरी में हो सकती है 25 से 35% का इजाफा (8 Pay Commission)
एक तरफ महंगाई तेजी से बढ़ रही है जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों के द्वारा आठवां पे कमीशन को लेकर मांग तेज कर दिया गया है और अब उम्मीद है कि आठवां पे कमिशन 2026 में लागू कर दिया जाए. आठवां पे कमिशन लागू होने के बाद सैलरी में 25 से 35% की बढ़ोतरी हो सकती है.
Also Read:Betul News: आरएसके के करोड़ों के निर्माण पर गंभीर प्रश्रचिन्ह, जिम्मेदार नहीं करा रहे जांच
हर 10 साल में यह आयोग बैठक करता है 28 फरवरी 2014 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सातवें वेतन आयोग का गठन किया था आयोग में 19 नवंबर 2015 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप और उसकी सिफारिश को 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया था अब तक गठित होगा आठवां वेतन आयोग भी एक सवाल है इसका भी उत्तर आप जानिए वेतन आयोग का गठन हमारे देश में 10 साल के अंतराल पर होता है अनुमान है कि आठवी वेतन आयोग का गठन 1 जनवरी 2026 तक किया जाएगा. लेकिन सरकार के द्वारा अभी कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया है.