Gold Silver Price: बजट पास होने के साथ ही एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आज सोने के रेट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने का रेट 120 रुपए आज कम हो गया है. सावन के महीने में सोने के रेट कम होने से महिलाएं खुशी से झूम उठी है और अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह काफी अच्छा मौका है.
आज सोने के रेट में हुई कमी (Gold Silver Price)

आज मंगलवार को सराफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरट तक सोने के रेट में बड़ी कमी देखने को मिली है. आज बाजार खोलने के साथी 24 कैरेट सोने का रेट 120 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से कमी हो गई. इसके बाद उसका भाव 74000 प्रति 10 ग्राम हो गया वहीं 22 जुलाई को इसकी कीमत 74120 रुपए प्रति 10 ग्राम था. अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत ₹100 लुढ़ककर 67850 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है वहीं 22 जुलाई को इसका भाव 67950 था.
इन सब के अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत में 80 रुपये की कमी आई. मंगलवार को 18 कैरेट सोने की कीमत 55520 रुपये हो गई. वहीं 22 जुलाई को इसका भाव 55600 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बता दें कि सोना खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता हमेशा कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.
चांदी के भाव ठहरे (Gold Silver Price)

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया. बाजार में चांदी की कीमत 91500 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 22 जुलाई को भी इसका यही भाव था.