Atamnirbhar Bharat Yojna: इस योजना के अंतर्गत आप बन सकते हैं आत्मनिर्भर, सरकार फ्री में देगी ट्रेनिंग

Jyoti Mishra
3 Min Read

Atamnirbhar Bharat Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस आने के बाद लॉकडाउन लगा तो देश को आर्थिक नुकसान हुआ और इससे उबरनें के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत की थी. इकोनामी बूस्ट करने के लिए और रोजगार के नए अवसर प्राप्त करने के लिए सरकार ने यह योजना बनाया.

इस योजना के अंतर्गत सरकार ने ऐलान किया 1000 कर्मचारियों की संख्या वाली कंपनियों में पीएफ का नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का हिस्सा केंद्र सरकार भरेगी. इसके तरह 1000 से ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी के एम्प्लॉई का हिस्सा 12% सरकार देगी. इस स्कीम को केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर 2020 से लागू किया था.

बिल्डरों को दिया खास तोहफा (Atamnirbhar Bharat Yojna)

आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से हाउसिंग सेक्टर में जान फूटने की कोशिश की गई और इस योजना के अंतर्गत खरीदारों और बिल्डरों को इनकम टैक्स में छूट देने का ऐलान किया गया. हाउसिंग सेक्टर में पैसे के बहन के लिए सरकार 3000 करोड रुपए की मदद का ऐलान की थी इसके साथ ही हेल्थ केयर सेक्टर में भी सरकार मदद देने का विश्वास जताई थी.

Also Read:PM Surya Ghar Yojana: ₹500 में घर के छत पर लगेगा सोलर पैनल, 25 सालों तक मुफ्त मिलेगी बिजली, जाने क्या है यह योजना

इस योजना की खास बातें


-इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने कोरोनाकाल में नौकरी गंवाने लोगों की मदद करने की कोशिश की थी.

इसके साथ ही नई नौकरियों के मौके तलाशने और संस्थानों को भी प्रोत्साहन देने का भी प्रयास इस योजना से किया गया था.


-इस योजना का बड़ा लाभ कम आय वाले लोगों को मिलेगा. इसके तहत पंजीकृत व्यक्ति जिसकी आय 15,000 से कम है उसे EPFO का लाभ मिलेगा.


-जिन संस्थानों में 50 कर्मचारी से कम हैं उन्हें दो लोगों को नौकरी देना था जबकि जिन संस्थानों में 50 से ऊपर लोग काम करते थें उन्हें 5 लोगों को रोजगार देना था.


-मकानों की खरीद बढ़ाने के लिए रियल एस्टेट डेवलपर और खरीदारों को अब इनकम टैक्स में छूट दी गई.


-मनरेगा जैसे योजना में ज्यादा पैसे डालकर मजदूर को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई थी.

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *