Bank Holiday in September: फटाफट निपट ले अपने जरूरी काम, सितंबर में बैंकों में रहेगी लंबी छुट्टियां, देखे लिस्ट

Jyoti Mishra
3 Min Read
Bank Holiday in September 2024:

IMG 20240811 WA0037

Bank Holiday in September 2024:  कई बार ऐसा होता है हम बैंकों में जाते हैं और बैंक बंद रहता है. ऐसे में हमारी परेशानियां बढ़ने लगती है इसलिए जरूरी है कि जब भी आप बैंक में जाएं तो बैंक होलीडेज की लिस्ट चेक कर ले. हर महीने की शुरुआत में ही बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है और इस छुट्टियों की लिस्ट को देखकर आप पता कर सकते हैं कि बैंक कब बंद रहेगा और कब खुला रहेगा.

सितंबर के महीने में अगर आपको बैंक में काम है तो आपको अपना काम फटाफट निपटा लेना चाहिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है. सितंबर के महीने में भी बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है. तो आईए देखते हैं सितंबर के महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट…

 

इन त्योहारों और जयंती के कारण बैंक रहेंगे बंद(Bank Holiday in September 2024)

1 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.

4 सितंबर, 2024- श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

7 सितंबर, 2024- गणेश चतुर्थी के त्योहार के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर, और पणजी बैंकों में अवकाश रहने वाला है

.
8 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे.

14 सितंबर, 2024- दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

15 सितंबर-2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

16 सितंबर, 2024- बारावफात के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.

17 सितंबर, 2024- मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे.

18 सितंबर, 2024- पंग-लहबसोल की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

20 सितंबर, 2024- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.

21 सितंबर, 2024- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेगा.

22 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

23 सितंबर, 2024- महाराजा हरिसिंह के जन्मदिन के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाला है.

28 सितंबर, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

29 सितंबर, 2024- रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश के B.Ed डिग्री धारक शिक्षकों को लगा तगड़ा झटका, सैकड़ो नियुक्तियां होंगी रद्द, जानिए पूरी खबर

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *