Betul Bomb Blast News: मप्र के बैतूल जिले के शाहपुर के ग्राम सिलपटी में रविवार को विवाद के दौरान एक युवक द्वारा घर पर विस्फोटक सामग्री से हमला करने की जानकारी सामने आई है। घटना में चार लोग घायल हो गए। इन्हें शाहपुर अस्पताल में भर्ती किए जाने की जानकारी मिली है।

घटना को लेकर बताया गया कि सिलपटी गांव के ही हितेन्द्र चौरे नामक व्यक्ति की साइकिल चोरी हो गई थी। इसके बाद से पीडि़त परिवार के साथ हितेन्द्र का विवाद चल रहा है। जब पुलिस में शिकायत की तो घटना में घायल परिवार जनों ने साइकिल लौटाने की बात कही थी। Betul Samachar: बिना रेलिंग की पुलिया से उफनते नाले में बाइक सहित गिरा युवक, ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर निकाला बाहर

इसके बाद बसंत नामक युवक ने साइकिल को रास्ते में फेंक कर देख लेने की धमकी दी थी और रविवार रात में बसंत ने हितेन्द्र चौरे के घर पर विस्फोटक सामग्री से हमला कर दिया। घर की छत पर विस्फोट होने से घर में मौजूद दो महिला सहित 4 लोग घायल हुए है। घायलों को उनके परिजनों ने शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। शाहपुर पुलिस मुख्यमंत्री के भैंसदेही में आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण फिलहाल पीड़ितों तक नहीं पहुंच पाई है।Betul Bomb Shells Update : कबाड़खाने पर बमों के खोलों की संख्या बढ़ी, काबड़ी और उसका बेटा हिरासत में, एयरफोर्स को भी दी सूचना