Betul Crime : भाजपा नेता के घर चोरी: दो लाख 70 हजार रुपए नगद, ढाई किलो चांदी और 4 लाख के सोने के आभूषण ले गए चोर

Jyoti Mishra
4 Min Read

IMG 20240811 WA0037

 

Betul Crime:    विद्युत नगरी सारनी के मठारदेव महाराज वार्ड क्रमांक एक मैं निवास करने वाले भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री के आवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों की चोरी करने में सफलता प्राप्त की है घटना की जानकारी सारनी पुलिस को लगता ही मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर चोरी का खुलासा करने में जुट गई है।

सारनी पुलिस के माध्यम से 21 अगस्त को अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला पंजीकृत करके मुखवीरों को अलर्ट करने का कार्य किया गया है। इस मामले में भाजपा नेता सतीश कुमार बोरासी से उनके आवास से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है, इसकी समरी उनसे मांगने का काम किया है। लेकिन क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी हो जाने से स्थानीय पुलिस प्रशासन के रात्रि ग्रस्त की पोल खोलते दिखाई दे रही है।

सतीश कुमार बौरासी ने दूरभाष पर हमारे संवाददाता को जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि 17 अगस्त को शाम 5 बजे वे पारिवारिक कार्य से सहपरिवार महाराष्ट्र के अकोला गए हुए थे। इस बीच शनिवार से सोमवार के की मध्य रात्रि में उनके घर के मुख्य गेट का ताला चोरों द्वारा हेक्सा ब्लेड (आरी) से काटा गया और घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

मंगलवार की है घटना (Betul Crime)

Betul Crime
Betul Crime

 

मंगलवार को पड़ोसी संतोष सोनारिया ने दरवाजा खुला और ताला कटा देखा तो उनको सूचना देकर घटना की जानकारी बताने का काम किया है। सतीश कुमार बौरासी ने बताया कि उनके घर से नगद 2 लाख 70 हजार रुपए और ढाई किलो चांदी और लगभग चार लाख से अधिक सोने के आभूषण की चोरी हुई है। इसके अलावा घरेलू सामान जो चोरो के द्वारा अव्यवस्थित करके उसे नुकसान पहुंचाने का कार्य भी किया गया है। नगद सोने और चांदी के आभूषणों को मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए की चोरी घर में होना बताया जा रहा है।

श्री बौरासी ने मंगलवार को 4 बजे सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे को सूचना दी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गई।

ताला काटकर दिया चोरी को अंजाम (Betul Crime)

IMG 20240823 WA0007

चोरों ने सर्वप्रथम घर के मुख्य गेट के ताले को तेज धार हथियार से काटकर अंदर प्रवेश किया। उसके बाद घर में रखी दो अलमारी में से अंदर बेडरूम की अलमारी का लॉक तोड़कर गेट तोड़कर अलग कर दिया और पुरानी आलमारी में चाबी लगी होने पर चोरों ने आसानी से खोलकर नगद सोने और चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है।

टीआई अरविंद कुमरे का कहना है कि सतीश बौरासी के आवास पर अज्ञात चोरो के माध्यम से चोरी किए जाने की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर डॉग स्कॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने जांच पड़ताल कि है सतीश कुमार बोरासी के आवास पर हुई चोरी की संपूर्ण दस्तावेज और जानकारी भी मांगने का कार्य उनसे किया गया है अज्ञात चोरो के खिलाफ 331(4) 305(ए) के तहत मामला पंजीकृत करके इसकी विवेचना की जा रही है।

Also Read:Betul News : मौसी के घर आई 14 वर्षीय बालिका को जबरदस्ती ले जाकर दुष्कर्म, कोतवाली थाने का मामला, अब 20 साल रहेगा जेल में 

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *