Betul News : निर्माण एजेंसियों में बिना कमीशन के ठेकेदार काम ही नहीं कर सकता: वागद्रे

ANKIT SURYAVANSHI
1 Min Read
Betul News : निर्माण एजेंसियों में बिना कमीशन के ठेकेदार काम ही नहीं कर सकता: वागद्रे

Betul News : बैतूल। निर्माण एजेंसी कोई भी हो, उसमें बिना कमिशन और बिना भ्रष्ट्राचार के कोई भी ठेकेदार काम नहीं कर सकता। यह आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने लगाते हुए कहा कि बैतूल जिले में जो भी निर्माण एजेंसी है उनके अधिकारियों की संपत्ति की जांच होना चाहिए।

उनका कहना है कि कमीशनबाजी के चक्कर में निर्माण घटिया स्तर का होता है और शिकायतें होने के बावजूद भी इस तरह के निर्माण कार्याेर्ं में जांच होती है और न ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई होती है।

उनका कहना है कि पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, पीएचई सहित नगर पालिकाओं में कमीशनबाजी और भ्रष्टाचार चरम पर है। उनका कहना है कि भाजपा के राज में इस पर कहीं कोई अंकुश नहीं है, क्योंकि इस तरह के अधिकारियों को भाजपा के जनप्रतिनिधियों का संरक्षण है। उनका कहना है कि पीडब्ल्यूडी के जिस अधीक्षण यंत्री को लोकायुक्त ने रंगेहाथों रिश्वत लेते नर्मदापुरम में पकड़ा है। उसकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। उनका कहना है कि ठेकेदार की वजह से यह अधीक्षण यंत्री पकड़ा गया। अन्यथा इसके जैसे और भी अधिकारी है जो खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *