Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है जहां एक शख्स नागदेव की मूर्ति चुराया तो उसे अनोखी सजा मिली. बैतूल के गोरखर गांव में एक आदमी की गलती से उसे ग्रामीणों ने बड़ी सजा दे दी. यहां पर एक प्राचीन मंदिर है जिसमें नाग देवता की स्टोन से एक प्राचीन प्रतिमा स्थापित है.
शुक्रवार को गांव के रहने वाले कमलेश नाम के व्यक्ति ने नाग देवता के प्रतिमा को तोड़ दिया और अपने साथ लेकर चला गया. जब उससे वजह पूछी गई तो कमलेश ने कहा कि वह इस प्रतिमा को अपने गांव में स्थापित करेगा. लेकिन कमलेश ने नाग देवता के प्रतिमा को अपने गांव में स्थापित नहीं किया बल्कि सड़क के किनारे छोड़ दिया और वहां से चला गया.
ग्रामीणों ने व्यक्ति को दी अनोखी सजा (Betul News)
शनिवार को जब ग्रामीणों ने सड़क के किनारे नाग देवता की प्रतिमा को अच्छी तो गुस्सा से भर गए और पुलिस को फोन किया. पुलिस ने सबसे पहले प्रतिमा को तोड़ने वाले कमलेश धोते को हिरासत में लिया और गांव वालों से शिकायत पत्र मांगा. कमलेश को पुलिस के हवाले करने की बजाय ग्रामीणों ने उसे पश्चाताप करने का मौका दिया.
लोगों ने दी अनोखी सजा
ग्रामीणों ने कमलेश के सामने शर्त रखी कि अगर वो नाग देवता की प्रतिमा को अपने कंधे पर रखकर वापस मंदिर तक पहुंचाए और रविवार के दिन अपने खर्च पर नागदेवता को दोबारा प्राण प्रतिष्ठा करवाएगा तो उसे पुलिस के हवाले नहीं करेंगे. कमलेश ने ग्रामीणों की बात मानी और प्रतिमा को कंधे पर रखकर वापस मंदिर तक पहुंचाया. अब कमलेश धोते ही गांव में दोबारा नाग देवता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराएगा.