Betul News: बैतूल में बीती रात तेज बारिश हुई जिसके बाद से सारणी के सतपुड़ा बांध के 11 गेट खोले गए हैं और डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़ी गई. पानी छोड़ने की वजह से नांदिया घाट जानमग्न हो गया और सारणी के सतपुड़ा डैम में छिंदवाड़ा जिले की छोटी बड़ी नदियों का पानी डैम में आता है जिससे डैम काफी ज्यादा भर गया. इसके बाद गेट खोलना पड़ा.
बैतूल में तेज बारिश से बिगड़े हालात (Betul News)

बैतूल नर्मदा पुरम के बीच में काफी तेज बारिश हुई थी और बारिश के बाद बैतूल नर्मदा पुरम मार्ग पर बागदेव के पास फोन लेन जाम हो गया. सूत्रों की माने तो सुबह 5:00 से तेज बारिश हुई जिसके बाद नदियों में बाढ़ की स्थिति बन गई और बगदेव के पास नदी में तेज बहाव था.

यहां भी फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है और नदी पर पुल का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. नदी का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे आवाज़ाही बाधित हो गया है और लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है.