BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से लेक्चरर माइनिंग इंजीनियरिंग के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। आपको बता दे कि इन पदों पर 24 जून से आवेदन शुरू कर दिया गया है और इसके लिए 16 जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी। आप अगर बीएससी के तहत नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह काफी अच्छा मौका है।
क्या है योग्यता (BPSC Recruitment 2024)
लेक्चर माइनिंग इंजीनियरिंग पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से प्रथम श्रेणी में माइनिंग इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में BE/बीटेक उतरन होना जरूरी है।
इसके लिए आपकी उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। आप बाकी सारी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं और इसके बारे में सभी तरह की जानकारी वहां पर उपलब्ध कराई गई है।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको नए पोर्टल पर जाकर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करनी होगी। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।