Bunty Wadiva Won 50 lakh : मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के रहने वाले बंटी वाडिवा (Bunty Wadiva KBC) इतिहास रच दिया है। उनका पहले कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में चयन हुआ। इसके बाद उन्होंने हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 50 लाख रुपए भी जीत लिए। अब वह 1 करोड रुपए के सवाल का जवाब देंगे। भारत के प्रमुख टीवी शो केबीसी में वे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका केबीसी इंडिया ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में बंटी वाडिवा अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में भी बता रहे हैं और अमिताभ बच्चन उनकी प्रतिभा की तारीफ करते दिख रहे हैं। बंटी अमिताभ बच्चन को बताते हैं कि उनके गांव के लोगों का मानना है कि केबीसी जैसे शो उनके जैसे गरीब लोगों के लिए नहीं बना है।
खाते में थे सिर्फ 260 रुपए (Bunty Wadiva Won 50 lakh)
बंटी बताते हैं कि केबीसी में जब आए थे तो उनके खाते में मात्र 260 रुपए थे, लेकिन अब वह लखपति बन चुके हैं। वीडियो में थोड़ा आगे चलने पर पता चलता है कि वह 1 करोड रुपए का सवाल का जवाब देंगे और बंटी कहते हैं वह जिंदगी की सबसे बड़ी रिस्क ले रहे हैं।
देखें वीडियो…
9 साल से कर रहे थे प्रयास
बता दें कि बंटी आदिवासी गांव असाड़ी के रहने वाले हैं। उनका परिवार मजदूरी करके गुजर बसर करता है। 27 साल के बंटी BCA के छात्र रहे हैं। वह 9 साल से कौन बनेगा करोड़पति में जाने का प्रयास कर रहे थे और आखिरकार उनका चयन हो ही गया।
- यह भी पढ़े : MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में बारिश मचाएगी तबाही, रीवा सतना समेत इन जिलों में व्रजपात के साथ होगी भारी बारिश
पिता भी है बेहद खुश
गुलबु वाडिवा अपने बेटे बंटी की इस उपलब्धि पर बेहद खुश नजर आ रहे है। वह भी इस समय बंटी के साथ मुंबई में हैं। बंटी ने एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं जुगल किशोर वाघमारे को फोन ओ फ्रेंड में चयन किया है।
पूरे बैतूल में हर्ष (Bunty Wadiva Won 50 lakh)
बता दें कि गुलबु वाडिवा किसान है और सोनी चैनल ने ही उनके और उनके बेटे का नागपुर से मुंबई की हवाई जहाज का टिकट कराया है। बंटी की इस उपलब्धि से पूरे बैतूल में हर्ष का माहौल है।