E20 Fuel: देश में अब सभी कंपनियां फ्लेक्स फ्यूल को सपोर्ट करने वाली टू व्हीलर को लांच कर चुकी है और फ्लेक्स फ्यूल को आसान शब्दों में कहे तो पेट्रोल में मेथेनॉल या एथेनॉल को मिक्स करके इसको तैयार किया जाता है. आने वाले समय में E20 को E50 में बदला जा सकता है. यह पेट्रोल के तुलना में सस्ता होता है क्योंकि इसमें 20% एथेनॉल मिक्स होता है. आपको बता दे 2025 तक इस मंत्र को दोगुना करने का प्लान बनाया गया है और एथेनॉल मिक्स पेट्रोल बाजार में लाने वाली जियो बीपी देश की पहली कंपनी बनने वाली है.E20 पेट्रोल जिओ बीपी के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर मिलना शुरू भी कर दिया है.
जानिए क्या होता है E20 फ्यूल? (E20 Fuel)
इथेनॉल एक जैविक ईंधन होता है जो स्वाभाविक रूप से शुगर को फॉर्मेटिंग करके तैयार किया जाता है. भारत में जीवाश्म ईंधन के खपत को कम करने के लिए बायोफ्यूल को पेट्रोल के साथ मिलने के लिए एथेनॉल में स्थित पेट्रोल कार्यक्रम को शुरू किया है.
E20 में 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल मिश्रण को इंगित करता है. E20 में संख्या 20 पेट्रोल मिश्रण में इथेनॉल के अनुपात को दर्शाती है. इसका यह मतलब हुआ कि पेट्रोल में एथेनॉल का अनुपात जितना ज्यादा होगा आने वाले समय में इसका रेशों भी उतना ही हो जाएगा.
जियो-बीपी ने जो E20 पेट्रोल तैयार किया है उसमें 80% पेट्रोल और 20% इथेनॉल है. आपको बता दे दिल्ली में पेट्रोल लगभग 96 रुपए प्रति लीटर है और इसके हिसाब से 80% पेट्रोल की कीमत 76.80 रुपए हो जाती है वही इथेनॉल की कीमत 55 रुपए प्रति लीटर तक है. ₹55 के हिसाब से 20% इथेनॉल की कीमत ₹11 होगी यानी की 1 लीटर E20 पेट्रोल में 76.80 रुपए का नार्मल पेट्रोल और ₹11 का एथेनॉल होता है. पेट्रोल के तुलना में एथेनॉल काफी ज्यादा सस्ता होता है.