Fatman Scoop Dies: अमेरिका के एक मशहूर रैपर फैट मैन स्कोप की मौत हो गई है. फत मैन लाइक परफॉर्मेंस कर रहे थे तभी एकाएक वह गिर पड़े और गिरते ही उनकी मौत हो गई. फैटमैन की उम्र 53 साल थी. उनके मौत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे रैपर गिरते हैं और गिरते ही उनकी मौत हो जाती है.
फैटमैन के फैमिली ने जारी किया शोक संदेश (Fatman Scoop Dies)
फैटमैन स्कूप की फैमिली ने शोक संदेश जारी किया है और उनके निधन के बारे में बताया है. टाइटल में उन्होंने लिखा है कि हम बहुत दुखी हैं. बीती रात हमने दुनिया के एक पवित्र आत्मा को खो दिया वह स्टेज और लाइफ में एक उजाला थे.
रैपर और सिंगर फैट मैन अमेरिका में काफी प्रसिद्ध थे और उनकी मौत होने के बाद पूरे दुनिया में उनके चर्चे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे अचानक गिरने के बाद वह दोबारा उठ नहीं पाते हैं और यहां उनकी मौत हो जाती है
फैटमैन स्कूप ने लोगों को किया इंस्पायर (Fatman Scoop Dies)
मैसेज में आगे लिखा, “फैटमैन स्कूप सिर्फ वर्ल्डक्लास परफॉर्मर नहीं थे. वह एक पिता, एक भाई, अंकल और एक दोस्त थे. उन्होंने हमें खुशियां, हंसी, मजबूती और साहस दिया और लगातार सपोर्ट किया. दुनिया उन्हें एक बेहतरीन आवाज के रूप में जानती थी. उनके म्यूजिक ने हमें नाचने और पॉजिटिविटी के साथ लाइफ को खुल कर जीने के लिए इंस्पायर किया.”