Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 30 जून तक जिन लोगों ने ई केवाईसी नहीं कराया उनका राशन मिलना बंद हो जाएगा. सरकार के द्वारा ई केवाईसी करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है क्योंकि आधार कार्ड के सुधारने में देरी हो रही थी.
पीडीएस दुकानों पर कराएं केवाईसी (Ration Card E-KYC)
विशेष अभियान चलाने का निर्देश
पहले 15 जून तक ई केवाईसी हर हाल में करना था लेकिन इस दौरान आधार कार्ड बनवाने और सुधार करने के लिए आधार केदो पर भारी भीड़ देखने को मिली. आधार कार्ड सही होने पर ही केवाईसी कराया जा सकता है यही वजह है कि अब 30 जून तक ई केवाईसी करने का समय बढ़ाया गया है.
पीडीएस दुकानों पर कराएं केवाईसी (Ration Card E-KYC)
बता दें कि राशन कार्डधारी अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों पर जाकर पास मशीन के माध्यम से ई-केवाइसी करा पाएंगे। यह सभी उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य है। अगर निर्धारित समय तक ई-केवाइसी नहीं कराया गया तो उपभोक्ताओं का नाम स्वत: राशन कार्ड से कट जाएगा।
जविप्र दुकानदारों को अपने स्तर से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। ताकि सभी उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी मिल सके। विभाग के सचिव ने सभी डीएम को इससे अवगत करा दिया है।
Also Read:Free Dish TV Yojana: सरकार फ्री में लगवा रही है डिश टीवी, जाने कैसे करें आवेदन
विशेष अभियान चलाने का निर्देश
कहा गया है कि जहां पर आधार सीडिंग का प्रतिशत कम हो, वहां विशेष रूप से अभियान चलाकर लक्ष्य प्राप्ति किया जाए। बता दें कि जिले में कुल राशनकार्ड धारियों की संख्या 44 लाख 88 हजार 129 है। इनमें से 40 लाख 16 हजार 457 का आधार कार्ड बन चुका है। इसके अनुसार, 89 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की जा चुकी है।