Gold-Silver Rate: अगस्त के महीने की शुरुआती दौर में ही सोने के रेट में बढ़ोतरी हुई है. आज 3 September 2024 को सोने की रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है वहीं दूसरी तरफ चांदी भी महंगी हो गई है. आपको बता दे आज सोना 69000 प्रति 10 ग्राम के पार है वहीं चांदी 83000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 69309 रुपये प्रति 10 ग्राम था. लेकिन आज सोने के रेट में बढ़ोतरी हुई है.
आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट (Gold-silver Rate)
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 69625 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 64033 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 52429 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 40894 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 69309 69905 596 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 69031 69625 594 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 63487 64033 546 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 51982 52429 447 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 40546 40894 348 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999 82974 83542 568 रुपये महंगी
Also Read:Trending News: मरने से पहले क्या देखते हैं लोग? अमेरिकी नर्स ने किया ऐसा खुलासा, हैरान रह गई दुनिया
मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम (Gold-silver Rate)
गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.