Gold-Silver Rate: बजट पास होने के बाद 8200 सस्ता हुआ सोना, जानिए सोना चांदी का ताजा रेट

Jyoti Mishra
2 Min Read

Gold-Silver Rate : सोने चांदी के रेट में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है और पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है. बजट पास होने के बाद जैसे ही टैक्स में कटौती की गई वैसे ही सोने की रेट लगातार गिरने लगी. इस हफ्ते MCX परसोना 4804 गिरावट के साथ 68186 रुपए हो गया है.

चांदी की बात करें तो आज चांदी के कीमत में 8275 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गिरावट देखने को मिली है. कहां जा रहा है कि ड्यूटी कट के वजह से गोल्ड के प्रतिनिवेश को में आकर्षण और ज्यादा बढ़ेगा और इससे खरीदारी भी काफी बढ़ेगी.

इस हफ्ते 4900 सस्ता हुआ सोना (Gold-Silver Rate)

images 2024 07 27T110817.516

दिल्ली के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना ₹50 के मजबूती के साथ 70700 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी ₹400 मजबूत होकर 84400 प्रति किलो पर बंद हुआ था.

इससे पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में यानी 19 जुलाई को सर्राफा बाजार में सोना 73273 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 89300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. ऐसे में इस हफ्ते सर्राफा बाजार में सोना 2573 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 4900 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है.

Also Read:Betul News: बैतूल में बड़ा हादसा टला, 2013 में जहां बह गया था ट्रैक, वहीं फिर से धंस गया, ट्रेन को लगा झटका तो सामने आई बात

24 कैरेट गोल्ड का भाव (Gold-Silver Rate )

Gold-Silver Rate

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव इस हफ्ते 6813 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6650 रुपए, 20 कैरेट का भाव 6064 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5519 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4394 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 81271 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *