Gold Rate: सोने के रेट में अचानक हुई बड़ी गिरावट, जाने आज 10 ग्राम सोने का रेट

Jyoti Mishra
2 Min Read
IMG 20240724 WA0011

Gold Rate: 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट पेश किया गया जिसके बाद सोने चांदी के रेट में लगातार गिरावट हो रही है। सोने चांदी पर टैक्स कम करने के बाद सोने चांदी के रेट में कमी हो गई है और सोने चांदी लगातार सस्ती हो रही है। पहले सोना 72000 प्रति 10 ग्राम था लेकिन अब उसका रेट 67000 प्रति 10 ग्राम हो गया है।

हफ्तेभर में इतना घट गया Gold Rate

Gold Rate

MCX पर सोना हफ्ते भर में काफी सस्ता हुआ है। 22 जुलाई को सोने का रेट 72718 रुपए प्रति 10 ग्राम था लेकिन 26 जुलाई को सोने का रेट बेहद कम हो गया और 67666 प्रति 10 ग्राम पर चला गया.अभी तक सोने के रेट में ₹5000 तक की कमी हो गई है.

आपको बता दे की सोने के रेट में लगातार कमी हो रही है और अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदें. हॉलमार्क सोने के शुद्धता की गारंटी देता है.

सोने के रेट में हुई बेहद कमी

images 2024 07 28T171708.723


सोने के भाव में देखने को मिली हालिया गिरावट के बाद Gold अपने ऑल टाइम हाई लेवल से काफी सस्ता हो चुका है. गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल महीने में सोने की कीमत ने ताबड़तोड़ तेजी के साथ अपना ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था और घरेलू मार्केट में इसकी कीमत 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई थी. MCX पर सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर गौर करें, तो अप्रैल में पहली बार ये 74 हजारी होने के बाद 20 मई 2024 को 74,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं आज की कीमत से तुलना करें तो ये 6,500 रुपये तक कमजोर हुआ है.

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *