Gold-Silver Rate: रक्षाबंधन के पहले अगर आप सोने चांदी की कीमत जानना चाहते हैं तो आज सोने चांदी के रेट में बढ़ोतरी हो गई है। सोने के साथ-साथ आज चांदी के कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज सोने का रेट 71000 और चांदी का रेट 84000 प्रति किलो है। तो आईए जानते हैं आज सोने चांदी का रेट।
सोने- चांदी का आज का लेटेस्ट रेट (Gold-Silver Rate)
आज शनिवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की नई कीमतों के मुताबिक, आज 17 अगस्त 2024 को 22 कैरेट सोने के दाम 65,810, 24 कैरेट के दाम 71,780 और 18 ग्राम 53850 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो चांदी का भाव 84, 100 रुपए चल रहा है।
18 कैरेट सोने का आज का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 53,850/- रुपये।
कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 53,730/- रुपये।
इंदौर और भोपाल में 53760 और चेन्नई में कीमत 53,730/-
22 कैरेट सोने का आज का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 65 ,710/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 65 810/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 65, 660/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
24 कैरेट सोने का आज का भाव (Gold-Silver Rate)
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 71,680 रुपये
दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 71, 780/- रुपये।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 71, 630/- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 71, 630/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
आज का चांदी का ताजा भाव
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 84, 100/- रुपये ।
चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 84, 100/- रुपये है।
भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 84,100 रुपए चल रही है।