Highcourt Recruitment 2024: कोलकाता हाई कोर्ट में बंपर बहाली निकली है और इसके लिए 26 अगस्त तक आप आवेदन कर सकते हैं।इसके लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा (Highcourt Recruitment 2024)
इसके लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जो पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड या काउंसिल द्वारा 12वीं क्लास पास हों।उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2024 तक न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होना जरूरी है वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इसके लिए तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट प्रतियोगी लिखित परीक्षा और वॉइस टेस्ट होगा। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंक का होगा और इसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।
पेपर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा। वहीं लिखित परीक्षा यानि फेज 2 में तीन विषय शामिल होंगे। प्रत्येक विषय 100 अंकों का होगा। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। भेज दो परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को विवा वॉयस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इसके बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
वेतन
नियुक्ति के बाद लेबल 6 के तहत 27,700 से लेकर 58,500 रुपए तक की सैलरी मिलेगी। अलग-अलग भत्ता के साथ न्यूनतम 24,100 रुपए वेतन प्रतिमाह मिलेगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए एससी/एसटी उम्मीदवारों को 400 रुपए शुक्ल का भुगतान करना होगा। अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें अप्लाइ (Highcourt Recruitment 2024)
सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://chc.formflix.org/ पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें ।
रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।
यहां सारी जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी या नंबर प्राप्त होगा।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
आवेदन पत्र को अच्छे से भरें।
जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
सारी जानकारी को एक बार चेक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
आवेदन पत्र को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।