Indian Railway: कई बार ऐसा होता है हम स्टेशन पर जाते हैं और ट्रेन रद्द रहता है ऐसे में हमारी परेशानी बढ़ने लगती है। अगर आपको कहीं जाना हो तो आप कैंसिल ट्रेन की लिस्ट पहले ही देख ले इससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा साथी आपको परेशानी नहीं होगी।05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचालन सितंबर में गोरखपुर से हर शुक्रवार और बांद्रा टर्मिनस से हर शनिवार को 13 फेरों में चलाया जाएगा। गाड़ियों के ट्रैक का काम होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है। आप अगर सितंबर में सफर करना चाहते हैं तो सफ़र से पहले इस लिस्ट को चेक कर ले।
सितंबर में इन ट्रेनों का बदला रहेगा रूट (Indian Railway)
गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 6 सितंबर को गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे चलकर खलीलाबाद ,बस्ती ,गोंडा, लखनऊ, कानपुर, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी होते हुए कोटा के रास्ते रतलाम, बड़ोदरा, वापी होते हुए दूसरे दिन शाम को 18:00 बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर को रात 21:15 पर बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलकर बोरीवली, पालघर, वापी, होते हुए कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट कानपुर, लखनऊ, गोंडा खलीलाबाद के रास्ते तीसरे दिन सुबह 6:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर 2024 तक दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 11 बजकर 40 मिनट में खुलेंगी, वहीं ये अगले दिन 3 बजकर 45 मिनट में सीतामढ़ी पहुंचेगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 04021 सीतामढी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर तक बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से 6 बजे खुलेगी. वहीं, अगले दिन ये आनंद विहार टर्मिनल 6 बजकर 5 मिनट में पहुंचेगी।
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें (Indian Railway)
गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त, 2-5 सितम्बर निरस्त।
गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 30 अगस्त, तीन और छह सितम्बर ।
गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त और पांच सितम्बर।
गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त 31 अगस्त और सात सितम्बर ।
28 अगस्त 04 एवं 11 सितंबर को गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति -सांतरागाछी एक्सप्रेस ।28अगस्त, 04 सितंबर को गाड़ी नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द।
29अगस्त, 05 सितंबर ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर – सांतरागाछी एक्सप्रेस
29 अगस्त, 05 एवं 12 सितंबर को 22170 सांतरागाछी – रानी कमलापति एक्सप्रेस
31 अगस्त एवं 07 सितंबर को गाड़ी नंबर 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस और 03 एवं 10 सितंबर को गाड़ी नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस ।
24 एवं 31 अगस्त को गाड़ी नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस और 25 अगस्त एवं 01 सितंबर को गाड़ी नंबर 20972 शालीमार-उयदपुर एक्सप्रेस ।
इन ट्रेनों का रूट बदला (Indian Railway)
27 अगस्त को भुज से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होते हुए शालीमार स्टेशन पहुंचेगी।
27 अगस्त से चार सितम्बर तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-अनूपपुर-उसलापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के रास्ते चलायी जायेगी।
गोंडिया से 27 अगस्त से चार सितम्बर तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग उसलापुर-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी।