MP Akansha Yojana: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार अलग-अलग योजनाएं चल रही है और इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है राज्य के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके। मध्य प्रदेश सरकार आकांक्षा योजना का संचालन कर रही है और इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के बच्चों को हर क्षेत्र में आगे ले जाना है।
आकांक्षा योजना को जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया है और इस योजना के अंतर्गत जनजातीय समुदाय के छात्रों को लाभ मिलता है. इस योजना के अंतर्गत 11वीं 12वीं के छात्रों को निशुल्क कोचिंग के साथ ही आईआईटी की तैयारी भी कराई जाती है।
जानिए क्या है इस योजना का लाभ (MP Akansha Yojana 2024)
इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा जैसे NEET,एम्स, CLAT, JEE आदि की तैयारी कराई जाती है। अनुसूचित जनजाति के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दिया जाता है ताकि वह विद्यार्थी बिना किसी आर्थिक समस्या की अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सके और अपने सपने को पूरा कर सके।
बेहद शानदार है यह योजना (MP Akansha Yojana 2024)
राज्य के कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे छात्र इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सरकारी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। प्रथम वर्ष 2023 में कक्षा 11वीं में अध्ययन के साथ-साथ राज्य के प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर इंजीनियरिंग हेतु 100 छात्रों को एवं मेडिकल हेतु 50 एवं क्लेट हेतु 50 यानी कि कुल मिलाकर 200 विद्यार्थियों को कोचिंग प्रदान की जाएगी। आगामी वर्ष में कक्षा 12वीं में उक्त छात्रों को निरंतर कोचिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।