MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में आईएएस आईपीएस का तबादला हो रहा है और 21 अगस्त बुधवार को भी राज्य सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कुछ अधिकारियों को मेंस्ट्रीम में सरकार ने लाया है वहीं कुछ अधिकारियों को सरकार ने लूप लाइन में भेज दिया है। 20 अगस्त को भी सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था।
इलैया राजा टी. बने मुख्यमंत्री के अपर सचिव (MP IAS Transfer)
बुधवार की देर रात जारी तबादला सूची में 1993 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी संजय दुबे को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से सामान्य विभाग में भेज दिया गया।
उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त जार्च रहेगा। 1994 बैच के आईएएस मनीष रस्तोगी को जीएडी से वित्त विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है। वर्ष 2009 बैच के आईएएस इलैया राजा टी. को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। उनके पास मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा।
2009 बैच के आईएएस मनीष सिंह को हाउसिंग बोर्ड का कमिश्नर बनाया गया है। अभी तक वे राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग में रजिस्ट्रार थे।