MP IAS Transfer: फिर हुए आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, अब 12 अफसरों को किया इधर से उधर

Jyoti Mishra
1 Min Read
MP IAS Transfer

IMG 20240811 WA0037

 

MP IAS Transfer:   मध्य प्रदेश में आईएएस आईपीएस का तबादला हो रहा है और 21 अगस्त बुधवार को भी राज्य सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कुछ अधिकारियों को मेंस्ट्रीम में सरकार ने लाया है वहीं कुछ अधिकारियों को सरकार ने लूप लाइन में भेज दिया है। 20 अगस्त को भी सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था।

इलैया राजा टी. बने मुख्यमंत्री के अपर सचिव (MP IAS Transfer)

बुधवार की देर रात जारी तबादला सूची में 1993 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी संजय दुबे को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से सामान्य विभाग में भेज दिया गया।

उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त जार्च रहेगा। 1994 बैच के आईएएस मनीष रस्तोगी को जीएडी से वित्त विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है। वर्ष 2009 बैच के आईएएस इलैया राजा टी. को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। उनके पास मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा।

2009 बैच के आईएएस मनीष सिंह को हाउसिंग बोर्ड का कमिश्नर बनाया गया है। अभी तक वे राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग में रजिस्ट्रार थे।

MP IAS Transfer
MP IAS Transfer

zhgAXw3R7H7yOzmz6DPq

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *