MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में होने वाली है बंपर बहाली, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Jyoti Mishra
2 Min Read

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस को सशक्त बनाने के लिए हम सभी कोशिश कर रहे हैं। हम मध्य प्रदेश पुलिस के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस के लिए संसाधन खरीदने के लिए 10.50 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में स्वर में कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत संगीत में कार्यक्रम का श्रवण किया और इस दौरान उन्होंने कई घोषणा की।

पुलिस के जवानों के लिए बनेगा अस्पताल (MP News )

MP NEWS

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पुलिस विभाग के लिए हमने इस साल में 10523 करोड़ का प्रावधान किया है। पुलिस परिवार के लिए 25000 आवासों में से 12000 आवास पूरे हो चुके हैं और बाकी जो भी आवास बचे हुए हैं उनका कार्य जल्दी पूरा किया जाएगा। यह स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जिलों में प्रस्तुति देने वाले हैं । इनके लिए पुलिस बैंड की व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए विधिवत रूप से भर्तिया की जाएगी।

भोपाल में बनेगा पुलिस अस्पताल (MP News)


मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र पुलिस में 7500 पदों पर भर्तियां करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा भोपाल में 50 बिस्तर क्षमता के पुलिस अस्पताल का भी लोकार्पण किया जाएगा। यदि मध्यप्रदेश पुलिस का कोई जवान शहीद होता है तो एक करोड़ रुपए की राशि में से 50 प्रतिशत पत्नी और 50 प्रतिशत की राशि माता-पिता को प्रदान की जाएगी।
हमने तय किया है कि प्रदेश के किसी भी जवान के शहीद होने पर दी जाने वाली राशि में 50 प्रतिशत पत्नी को और 50 प्रतिशत माता-पिता को दी जाएगी.

Also Read:Betul News: आरएसके के करोड़ों के निर्माण पर गंभीर प्रश्रचिन्ह, जिम्मेदार नहीं करा रहे जांच

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *