MP News : 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाएगा और इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने खास आयोजन करने का प्लान बनाया है। मध्य प्रदेश के स्कूलों में गुरु पूर्णिमा के दिन दो दिनों तक खास आयोजन किया जाएगा और बच्चों को गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया जाएगा।
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों में 20 और 21 तारीख को गुरु पूर्णिमा को लेकर खास आयोजन करने का आदेश दिया गया है। हालांकि इसका कांग्रेस के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।
दो दिन होगा खास आयोजन (MP News )

शिक्षा विभाग में अपने आदेश में कहा है कि 20 जुलाई को प्रार्थना के बाद शिक्षकों द्वारा गुरु पूर्णिमा का महत्व और पारंपरिक गुरु शिष्य संस्कृति पर महत्व बताया जाएगा और इसके बाद प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था और भारतीय संस्कृति पर इसके प्रभाव को लेकर निबंध लिखवाया जाएगा। वही 21 जुलाई को स्कूलों में सरस्वती वंदना गुरु वंदना एवं दीप प्रज्वलन आदि कार्यक्रम होगा।
बताया जाएगा गुरु का महत्व (MP NEWS)
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसको लेकर फैसला लिया है और उन्होंने कहा है कि गुरु पूर्णिमा एक खास त्यौहार है जो शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन खास आयोजन होने से बच्चों को गुरु पूर्णिमा का महत्व पता चलेगा।
सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर हो रहे कार्यक्रम
शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि 21 जुलाई के मुख्य कार्यक्रम में साधु संत, गुरुजन, शिक्षक, सेवानिवृत शिक्षक, पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया जाये, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1 जुलाई को कैबिनेट की मीटिंग में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने के निर्देश दिए थे जिसके तहत स्कूलों में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जायेगा।