MP Tablet Scheme : मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी अब एमपी के शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए 15000 रुपए देगी। शिक्षकों को यह टैबलेट नवंबर से पहले खरीद कर सरकार को इसका बिल भेजना होगा।इसके बाद यह राशि सरकार के द्वारा शिक्षकों के खाते में जमा कर दी जाएगी।इस योजना के अंतर्गत सरकार टोटल 113 करोड़ 39 लाख 70 हजार रुपए खर्च करेगी।
शिक्षा विभाग में जारी किया आदेश (MP Tablet Scheme )
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इसका आदेश जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि जल्द से जल्द टैबलेट खरीदे और 31 दिसंबर तक इस प्रक्रिया को पूरी कर ले।सरकार पहले ही हाई स्कूल के शिक्षकों को टैबलेट दे चुकी है।
टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया (MP Tablet Scheme )
टैबलेट में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर होना जरूरी है और टैबलेट की खरीदारी शिक्षक स्वयं करेंगे और इसका बिल एवं स्पेसिफिकेशन एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से तैयार मॉड्यूल में दर्ज होगा। इसके बाद शिक्षकों को खाते में राशि जमा हो जाएगी। जिन शिक्षकों के रिटायरमेंट में कुछ समय बाकी है उन शिक्षकों को टैबलेट खरीदने की जरूरत नहीं है।
टैबलेट का ट्रैकिंग
टैबलेट की खरीदारी के बाद अगले चार वर्षों तक इसका ट्रैक किया जाएगा। चार साल बाद टैबलेट की मूल्य शून्य मानी जाएगी, यानी शिक्षक इस टैबलेट का उपयोग व्यक्तिगत कार्यों के लिए कर सकेंगे। लेकिन चार साल के भीतर अगर टैबलेट गुम हो जाता है या टूट जाता है, तो शिक्षक को नए टैबलेट का खर्च स्वयं उठाना होगा। चार साल बाद टैबलेट का मालिकाना हक शिक्षक को मिल जाएगा। अगर शिक्षक चाहें, तो अतिरिक्त राशि लगाकर उन्नत टैबलेट खरीद सकते हैं, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें केवल 15 हजार रुपए ही मिलेंगे।