MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश की गति कमजोर हो चुकी है यही वजह है कि कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सुबह 8:30 से शाम 5:00 तक सीधी में 41 मिली मीटर पानी गिरा वहीं बालाघाट में भी अच्छी खासी बारिश हुई. दमोह खंडवारी वास सागर इंदौर सतना मंडला सिवनी आदि में भी अच्छी बारिश देखने को मिली.मौसम विभाग ने शनिवार को रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। जबकि शेष जिलों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं
क्यों हो रहा है मौसम में बदलाव (MP Weather Alert)
मध्य प्रदेश के मौसम में हो रहे बदलाव के पीछे झारखंड पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात को बताया जा रहा है. उत्तर पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक प्रभावी चक्रवात बना हुआ है वही मानसून द्रोणिका बीकानेर शिवपुरी सीधी डाल्टनगंज दीघा से होकर बंगाल के खाड़ी तक जा रही है.वहीं, मानसून द्रोणिका बीकानेर, शिवपुरी, सीधी, डाल्टनगंज, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका भी बनी हुई है। इन परिस्थितियों के चलते ही मौसम करवट ले रहा है.
शनिवार को इन जिलों में होगी भारी बारिश (MP Weather Alert)
मौसम विभाग ने शनिवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। शेष क्षेत्रों में भी बादल बने रह सकते हैं। साथ हीं कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। सिंगरौली, सीधी, मउगंज, रीवा, सतना, मैहर, पन्ना, छतरपुर, शहडोल, अनूपपुर, श्योपुर, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, विदिशा, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, शाजापुर, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में पानी बरस सकता है।