Weather Alert: हिमाचल प्रदेश के शिमला में शुक्रवार की देर रात बादल फट गया जिसके वजह से तेज बारिश हो रही है और तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। शिमला के 132 सड़के बंद है वहीं किन्नर और चंबा में लैंड स्लाइड के वजह से कई सड़क बंद है। हिमाचल में बादल फटने से तबाही जारी है और इसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। उड़ीसा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है और उड़ीसा में इसके वजह से तेज बारिश हो रही है।
उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में आया उफान (Weather Alert)
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के वजह से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है और आगरा में दो भाई यमुना नदी में बह गए। यह दोनों भाई फिरोजाबाद के रहने वाले थे और गोताखोरों ने शव को बरामद कर लिया है। मौसम विभाग में आज मध्य प्रदेश के 12 जिले और राजस्थान के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट (Weather Alert)
मौसम विभाग ने 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के कुछ जिलों में बिजली गिरने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने ओडिशा में मछुआरों को समुद्री तट से दूरी बनाए रखने को कहा है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश: सिंगरौली-अनूपपुर समेत 4 जिलों में आज तेज बारिश, भोपाल-इंदौर में धूप खिलेगी।छिंदवाड़ा और ग्वालियर समेत प्रदेश में कई जगह शनिवार को बारिश हुई।मध्यप्रदेश के सिंगरौली, पन्ना, कटनी और अनूपपुर में रविवार को तेज बारिश होने का अलर्ट है। मानसून ट्रफ के प्रदेश से गुजरने से ऐसा होगा। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी, जबकि मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा।