NCERT Recruitmenty 2024: हमारे देश में अधिकतर बच्चे सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन आज के समय में सरकारी नौकरी पाना काफी मुश्किल हो गया है. आप अगर एनसीईआरटी में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही काम की है. एनसीईआरटी में कई पदों पर जबरदस्त बहाली निकली है जहां आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
एनसीआरटी इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त रखा है. आवेदन करने के लिए आपको ncert.nic.in पर जाना होगा और यहां आपको आवेदन से जुड़े सभी डिटेल्स बता दिए जाएंगे.
एनसीईआरटी के इन पदों पर अगर आपको आवेदन करना है तो 16 अगस्त से पहले आपको हर हाल में आवेदन फॉर्म डालना होगा इसके साथ ही आवेदन शुल्क भी 16 अगस्त तक आपको हर हाल में जमा करना होगा. इसके लिए आप बाकी डिटेल्स ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
किन पदों पर वैकेंसी निकली है (NCERT Recruitmenty 2024)
- प्रोफेसर- 33
- एसोसिएट प्रोफेसर- 58
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 31
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 01
शैक्षणिक योग्यता (NCERT Recruitmenty 2024)
- प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी यूनिवर्सिटी/कॉलेज/इंस्टीट्यूट में पढ़ाने का कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए।
- एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। 8 साल का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।
- असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार ने पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। उम्मीदवार ने यूजीसी नेट परीक्षा या इससे संबंधित कोई परीक्षा या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवार ने लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 55 प्रतिशत अंक से प्राप्त की होनी चाहिए। उम्मीदवार ने यूजीसी नेट परीक्षा या इससे संबंधित कोई परीक्षा या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को एक हजार रुपये की फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।