NPS Vatsalya Calculator: हर महीने इतने रुपए जमा कर बना सकते हैं 11 करोड़ का फंड, जाने फार्मूला

Jyoti Mishra
3 Min Read
NPS Vatsalya Calculator

NPS Vatsalya Calculator: केंद्र सरकार ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक खास पेंशन स्कीम को लांच किया है। इस योजना का नाम NPS वात्सल्य योजना है। इस योजना को बच्चों के लिए शुरू किया गया है और यह योजना बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाता है। सबसे बड़ी बात है कि सरकारी इस पर चक्रवृद्धि ब्याज देगी और इसका ऐलान निर्मला सीतारमण के द्वारा 2024 में किया गया।इस स्कीम की शुरुआत देश के 75 लोकेशन में की गई है और इसके तहत 250 से अधिक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर को आवंटित किया गया है।जानते हैं इस स्कीम की खास बातें-

क्या है NPS वात्सल्य? (NPS Vatsalya Calculator)

एनपीएस वात्सल्य के तहत माता-पिता निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप अपने बच्चे के लिए हर महीने कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।वहीं इस स्कीम के तहत अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इस स्कीम की 3 तीन साल की लॉक इन पीरियड है। लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद बच्चे के 18 वर्ष के होने पर उसकी पढ़ाई, बीमारी आदि जैसे स्थिति में कुल योगदान की 25 फीसदी राशि तक निकाली जा सकती है।इमरजेंसी की स्थिति में कुल 3 बार तक पैसे निकाले जा सकते हैं।आप इस खाते को बैंक, पोस्ट ऑफिस, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या ई-एनपीएस के जरिए खोल सकते हैं।

बच्चा बनेगा करोड़पति!

एनपीएस कैलकुलेटर के मुताबिक अगर बच्चे के एनपीएस वात्सल्य खाते में आप हर साल 10,000 रुपये का निवेश करते हैं तो बच्चे के 18 वर्ष की आयु तक कुल जमा राशि 5 लाख रुपये होगी। इसमें 10 फीसदी का अनुमानित रिटर्न के तहत 5 लाख रुपये का फंड जमा होगा।वहीं अगर निवेश 60 वर्ष की आयु तक जारी रहेगा तो 10 फीसदी के अनुमानित रिटर्न के आधार पर आपको 2.75 करोड़ का फंड मिलेगा. वहीं 11.59 फीसदी के अनुमानित रिटर्न पर आप 5.97 करोड़ रुपये के मालिक होंगे. वहीं अगर किसी व्यक्ति को 12.86 फीसदी का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो आप 60 वर्ष की आयु में 11.05 करोड़ रुपये का फंड प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे खुलवाएं खाता?

एनपीएस खाता खुलवाने के लिए आप बैंक, पोस्ट ऑफिस या ई-प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अलग-अलग eNPS platform के जरिए ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं।इसके अलावा कई बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे बैंकों ने PFRDA के साथ साझेदारी की है।ऐसे में आप इन बैंकों में एनपीएस वात्सल्य खाता खुलवा सकते हैं।

Also Read:Betul News: बैतूल में नाग देवता की प्रतिमा तोड़ने वाले शख्स को ग्रामीणों ने दी अनोखी सजा, खुद के खर्च पर करवाएगा प्राण प्रतिष्ठा

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *