Rajkumar Rao New Movie: स्त्री 2 के बाद नए अवतार में दिखेंगे राजकुमार राव, मालिक बन सकता है ब्लॉकबस्टर

Jyoti Mishra
2 Min Read
Rajkumar Rao New Movie

IMG 20240811 WA0037

Rajkumar Rao New Movie: राजकुमार राव बॉलीवुड की मशहूर एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. अभी कुछ समय पहले उनका फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही और श्रीकांत आई जिसके बाद स्त्री 2 फिल्म आई. स्त्री 2 फिल्म ने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया और इस फिल्म में उनका रोल दर्शकों को काफी पसंद आया. अब राजकुमार राव एक अलग अवतार में नजर आएंगे और इस बार मलिक फिल्म में वह एक्शन दिखने वाले हैं.यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है क्योंकि इसके पीछे तीन बड़ा कारण है.

मलिक फिल्म के पोस्टर ने बढ़ाई लोगों की हार्टबीट (Rajkumar Rao New Movie)

Rajkumar Rao New Movie
Rajkumar Rao New Movie

राजकुमार राव के जन्मदिन के अवसर पर उनकी आने वाली फिल्म मालिक का पोस्टर रिलीज हुआ और इस पोस्ट में राजकुमार राव एक रो लोक में नजर आ रहे थे.यह पूरी तरफ से केजीएफ स्टाइल की फ़िल्में और ऐसा लग रहा है कि इस बार वह रॉकी भाई के अवतार में नजर आएंगे.

राजकुमार का नया गेंगस्टर अवतार (Rajkumar Rao New Movie)

राजकुमार राव ने अब तक कभी भी पूरी तरह से गैंगस्टर का रोल नहीं निभाया है लेकिन गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में शमशाद आलम और एक और फिल्म में वह आतंकवादी के रूप में दिखे थे. हालांकि इस फिल्म में वह अलग रूप में नजर आएंगे जो की फांस की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ा दी है.

मालिक की कहानी और डायलॉग

हालांकि मालिक की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टर पर लिखा एक लाइन सब कुछ बयां करती है पैदा नहीं हुए तो क्या? बन तो सकते हैं यह लाइन केजीएफ के क्या चाहिए – दुनिया डायलॉग की याद दिलाती है. इस लाइन से फिल्म की पूरी वाइब बेहद खतरनाक लग रही है.

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश के B.Ed डिग्री धारक शिक्षकों को लगा तगड़ा झटका, सैकड़ो नियुक्तियां होंगी रद्द, जानिए पूरी खबर

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *