Tirath Darshan Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराएंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मध्य प्रदेश के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा करते थे और अब डॉक्टर मोहन यादव भी इसे जारी रखने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिये निर्देश (Tirath Darshan Yojana)
मध्य प्रदेश में लागू की गई तीर्थ दर्शन योजना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को भी अब प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थलों पर सरकार फ्री में भ्रमण करावेगी। ज्ञान विज्ञान के केदो और ऐतिहासिक स्थल पर सरकारी युवाओं को ले जाएगी।
मध्य प्रदेश के छात्रों को मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी देने के लिए सरकार उन्हें जगह-जगह घूमने का फैसला ली है ताकि युवा मध्य प्रदेश की पृष्ठभूमि और इतिहास के बारे में अच्छे से अवगत हो सके।
इस आधार पर होगा छात्रों का चयन
एमपी जनजातीय विकास विभाग हर जिले से मेरिट और अन्य आधार पर छात्रों का चयन कर उन्हें प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण करवाएगा. सीएम ने ओरछा, शारदा माता के स्थान मैहर, बड़ा महादेव मंदिर, चौरागढ़ महादेव और जटा शंकर पचमढ़ी पर व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने जनजातीय कलाकारों की सांस्कृतिक यात्रा भी आयोजित करने के निर्देश दिए.