MP Weather: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में झमाझम बारिश हो रही है और बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भोपाल बैतूल होशंगाबाद इंदौर सहित कई जिलों में बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने वाली है.
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल समिति मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश देखने को नहीं मिल रही है और अभी कोई बड़ा मानसून का सिस्टम मध्य प्रदेश में एक्टिव नहीं है. बारिश करने वाली मानसून ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो चुकी है. यही वजह है कि 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी और कुछ दिनों में मानसून ने प्रदेश को कर कर लिया. हालांकि बारिश होने से बांधों का जलस्तर बढ़ने लगा है और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
Also Read:Betul News: आरएसके के करोड़ों के निर्माण पर गंभीर प्रश्रचिन्ह, जिम्मेदार नहीं करा रहे जांच
मौसम विभाग ने सोमवार को अनूपपुर, डिंडगौरी, छिंदवाड़ा, मंडवा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंगपुर, बैतुल, सागर, इंदौर, देवास, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ और हरदा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो वहीं भोपाल. ग्वालियर, जबलपुर समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
शनिवार को गुना, आधार, बैतूल, भोपाल, इंदौर, खंडवा, राजगढ़, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, दमोह, आगर मालवा, देवास, उज्जैन, भिंड, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, सीधी और बालाघाट जिले में बारिश हुई.
उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत (MP Weather)
शनिवार को भोपाल में 21.5, इंदौर में 30.02, मंडला में 33.6, उज्जैन में 32.5, जबलपुर में 33.02, ग्वालियर में 34.2, निवाड़ी में 36.6, सतना में 37.7, नरसिंहपुर में 35.4 और छतरपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, अलीराजपुर झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शिवपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में भी बारिश का अलर्ट जा री किया है.