Tonga Pond Video : चूहों ने फोड़ दिया 135 साल पुराना तालाब, 4 गांव में आई पानी, 20 गांव के लिए रेड अलर्ट

Jyoti Mishra
3 Min Read
Tonga Pond Video

 

IMG 20240811 WA0037

Tonga Pond Video : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ में टोंगा तालाब फूट गया है जिसके वजह से कई गांव में तबाही मची है। तालाब के अंदर 1.93 एमसीएम पानी था जो की बाहर निकाल कर आसपास के गांव में फैल गया। अभी तक चार गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। 20 गांव में रेड अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासन ने इन सभी गांव को खाली करने का आदेश दिया है।अधिकारियों ने कहा कि चौहान ने तालाब को कुतर दिया जिससे पानी भर गया।

135 साल पुराना है टोंगा तालाब (Tonga Pond Video)

आपको बता दें की मुरैना जिले के, कुतघान का पुरा, कोरी का पुरा, पासौन और देवपुर गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। 135 साल पुराने इस तालाब में दिनांक 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार शाम करीब 4 बजे मिट्टी बहने से छेद हुआ था, जो मंगलवार सुबह 5 बजे तक 15 इंच तक बढ़ गया।

तालाब फूटने की सूचना मिलते ही सबलगढ़ विधायक सरला रावत, कलेक्टर अंकित अस्थाना, एसडीएम वीरेंद्र कटारे, सबलगढ़ थाना प्रभारी सोहनपाल तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।SDERF की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया।

4 घंटे में चूहे ने फोड़ दिया तालाब (Tonga Pond Video)

इंजीनियर अंकित अस्थाना ने कहा कि 4 घंटे में चूहों ने तालाब को फोड़ दिया है जिसके वजह से पूरे गांव में पानी भर गया है। कई गांव में रेड अलर्ट जा रही है और प्रशासन ने कहा है कि जल्द से जल्द गांव को खाली कर दिया जाए वरना बाढ़ के वजह से ज्यादा नुकसान हो सकता है।

Also Read:Indian Railway News: रक्षाबंधन के बाद एमपी के रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, रेलवे में 52 ट्रेनों को किया गया रद्द, 25 का बदलेगा रूट 

क्या इस साल कोई विशेष प्रजाति के चूहे तालाब में आ गए हैं, क्योंकि पिछले 135 साल से चूहों ने तालाब को इस प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा था। कितनी अजीब बात है कि एक सीनियर इंजीनियर कह रहा है कि, दोपहर तक सब कुछ ठीक था और शाम को तालाब फूट गया। मानो चूहे ना हुए मॉन्स्टर हो गए।

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *