UPI Delegated Payment: ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर, यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

Jyoti Mishra
2 Min Read
UPI Delegated Payment

IMG 20240811 WA0037

UPI Delegated Payment: यूपीआई पेमेंट करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा डिजिटल पेमेंट को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है और UPI सर्कल को लांच किया गया है। इस विकल्प के जरिए यूपीआई यूजर की सर्किल का कोई भी ऐसा सदस्य जिसके पास बैंक अकाउंट डेबिट कार्ड जैसे विकल्प मौजूद नहीं है वह यूपीआई के जरिए आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.

यूपीआई सर्कल में प्राइमरी यूजर को दो तरह का विकल्प मिलेगा जिसके तहत वह  QR CODE SCAN करके या फिर मोबाइल नंबर डालकर पोटेंशियल राइट्स दे पाएंगे. यह नया फीचर यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा और इसके अंतर्गत यूजर्स आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.

जानिए कैसे काम करेगा यूपीआई सर्कल (UPI Delegated Payment)

>सबसे पहले UPI सर्किल मेन्यू पर जाना होगा.

>अब ऐड फैमिली या फ्रेंड विकल्प पर CLICK करना होगा. यहां, सेकेंडरी UPI I’D दर्ज कर सकेंगे.

>जिस किसी का UPI Account ऐड करना है उनका UPI QR कोड Scan करके या फिर उनका नंबर ऐड करने होंगे.

>अब प्राइमरी यूजर को परमिशन सेट करना होगा. इसके लिए दो विकल्प- लिमिट के साथ खर्च करें और हर पेमेंट के लिए Approval लें मिलेंगे.

>सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का Notification जाएगा.

>एक बार एक्सेप्ट करने के बाद सेकेंडरी यूजर, प्राइमरी यूजर के यूपीआई खाते से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

शानदार फीचर है यूपीआई सर्कल (UPI Delegated Payment)

 यूपीआई सर्कल फोन यूजर के लिए एक बेहतरीन फीचर है जो की डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं.इस तरह सर्कल में प्राइमरी यूजर की सहमति के बाद पांच लोग आसानी से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे.

यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के लिए हर महीने 15,000 रुपये और प्रति ट्रांजेक्शन 5,000 रुपये तक की पेमेंट लिमिट तय करता है.

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश के पुराने और जर्जर मकानों पर चलेगा बुलडोजर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जाने पूरी खबर

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *