UPSC Motivational Story: इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती… 3 दोस्तों ने एक साथ क्रैक किया  UPSC कि परीक्षा, बने IAS-IPS, मोटिवेशनल है ये कहानी

Jyoti Mishra
3 Min Read

IMG 20240811 WA0037

UPSC Motivational story : कभी-कभी हमें ऐसे लोगों के साथ दोस्ती हो जाती है जो कि हमारी पूरी जिंदगी बदल देती है। आज हम आपको तीन ऐसे दोस्तों की कहानी बताएंगे जो कि एक साथ यूपीएससी की तैयारी की है और एक साथ ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

एक साथ पढ़ाई, एक साथ सफलता (UPSC Motivational story)

साद मियां खान, विशाल मिश्रा और गौरव विजयराम कुमार ये तीन नाम हैं, जिन दोस्तों के बारे में जानकर आप भी कहेंगे कि ऐसी दोस्ती सबको मिले। यह तीनों दोस्त एक दूसरे के साथ हंसते खेलते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास कर दिखाएं और आज तीनों बड़े पोस्ट पर नौकरी करते हैं।

साद मियां खान यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने कानपुर से अपने दोस्त विशाल के साथ बीटेक की डिग्री हासिल की थी. दोनों की दोस्ती साल 2007 में हुई थी. बाद में दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनकी मुलाकात गौरव से हुई और तीनों गहरे दोस्त बन गए.

IAS की रैंक पाकर भी चुना IPS (UPSC Motivational story)

साद मियां खान पहली बार 2013 में यूपीएससी की परीक्षा दिए थे जिसमें वह फेल हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी वह चार बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए और पांचवी बार वह पास हो गए। ऑल इंडिया में 25 सी रैंक मिली और उन्हें IAS का पोस्ट मिला लेकिन उन्होंने आईपीएस का पोस्ट चुना।

इंटरव्यू में दोस्तों को दिया तैयारी का श्रेय (UPSC Motivational Story)

वहीं, गौरव विजयराम कुमार ने साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. जिसमें उन्होंने 34वीं रैंक हासिल की थी. एक इंटरव्यू में जब गौरव से उनकी तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं अपने दोस्तों के साथ सभी योजनाओं, मुद्दों और सवालों पर चर्चा करता था. उन्होंने बेहतर रणनीति बनाने में मेरी बहुत मदद की.”

यह तीनों दोस्त एक साथ यूपीएससी की तैयारी की है और आज अफसर बन चुके हैं। आज भी लोग इन तीनों की चर्चा करते हैं और कहते हैं कि दोस्त ऐसे होने चाहिए।

Also Read:MP News: एमपी में इन सरकारी कर्मचारियों की रुक सकती है सैलरी, संपत्ति छिपाने वालों पर सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई, जाने पूरी खबर

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *