
UPSC Success Story: अपने राजकुमार राव की फिल्म तो जरूर देखी होगी, जिसमें गर्लफ्रेंड के द्वारा दिल तोड़े जाने पर राजकुमार राव आईएएस ऑफिसर बनते हैं. लेकिन पटना का एक लड़का सच में गर्लफ्रेंड के द्वारा दिल तोड़े जाने पर आईएएस ऑफिसर बन जाता है. वैसे तो यूपीएससी की परीक्षा बहुत कठिन होती है लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो इस परीक्षा को कठिन मेहनत के बदौलत पास कर लेते हैं.
पटना के रहने वाले हैं आदित्य पांडे (UPSC Success Story)
आज हम आपको पटना के आदित्य पांडे के बारे में बताने वाले हैं जिसे यूपीएससी की परीक्षा में 48वीं रैंक प्राप्त की है. यूपीएससी की परीक्षा पास करके आदित्य ने अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया और उन्होंने अपने प्यार का इंतजाम भी पूरा किया. आदित्य आर्थिक रूप से गरीब परिवार से आते हैं और इंजीनियरिंग और एमबीए करने के बाद उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया जिसके बाद वह आईएएस ऑफिसर बन गए.
कठिन परिश्रम के बाद प्राप्त किया मंजिल (UPSC Success Story)

IAS आदित्य पांडे नवी और दसवीं की परीक्षा केपटना से दूर चले गए और वहां जाकर तैयारी करने लगे. आदित्य तीन बहनों में सबसे छोटे भाई हैं और वह अपने कठिन परिश्रम से अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया.
आईएएस के बारे में नहीं थी जानकारी (UPSC Success Story)
12वीं पास करने के बाद आदित्य को अपने पिता की जिद की वजह से इंजीनियरिंग में दाखिला लेना पड़ा. हालांकि वह इंग्लिश ऑनर्स से पढ़ना चाहते थे. इंजीनियरिंग में उनका स्कोर अच्छा था. लेकिन बचपन की गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाने के कारण वह बहुत दुखी हो गए. उन्होंने उस लड़की से यह कहा कि वह एक दिन आईएएस बनेंगे. अपने सीनियर्स से उन्होंने यूपीएससी के बारे में थोड़ा-बहुत सुना था, लेकिन उन्हें इस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी.
प्राप्त की 48 वीं रैंक
एक समय आदित्य के शिक्षक ने उनके पिता से कहा था कि यदि ये लड़का पढ़ गया तो वह अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे. 2021 और 2022 में UPSC एग्जाम में असफल होने के बाद आदित्य निराश हो गए. उनकी तैयारी काफी चुनौतीपूर्ण रही और परीक्षा पास करने में उन्हें अधिक समय लगा. उनकी लगातार असफलताओं ने उन्हें चिंतित कर दिया और आत्मविश्वास की कमी होने लगी.
ALSO READ:कर्ज लेकर की पढ़ाई, बेहद गरीबी में गुजारा बचपन, जानें कैसे किसान का लड़का बना IAS