UPSC Success Story: कहते हैं अगर इंसान मन से किसी चीज को करने की ठान दे तो उसका हर एक सपना पूरा होता है. जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों से जो व्यक्ति हारता नहीं है उसके जिंदगी के सभी सपने पूरे होते हैं. यूपीएससी हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस कठिन परीक्षा को देते हैं. इस कठिन परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो अपने संघर्ष के बदौलत इस परीक्षा को पास कर दिखाते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे अभ्यर्थी की कहानी बताने वाले हैं जो खुद एक चाय वाला था लेकिन यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास करके आईपीएस बन गया. हम आपको हिमांशु गुप्ता की कहानी बता रहे हैं जो की बेहद मोटिवेट करने वाला है.
प्रेरणादायक है हिमांशु की कहानी (UPSC Success Story)
हिमांशु गुप्ता ने अपना बचपन बेहद गरीबी में बिताया और रोजाना 70 किलोमीटर का सफर करके स्कूल जाते थे सिर्फ इतना ही नहीं वह अपने पिता के चाय की दुकान पर हाथ भी बटाते थे. हिमांशु गुप्ता बड़े कठिन संघर्ष से यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया और आईपीएस ऑफिसर बने.
ऑफिशियल ह्यूमन ऑफ बॉम्बे पर छपी ये स्टोरी हर कैंडिडेट को प्रोतसाहित करती है. UPSC क्लियर कर IAS बनने वाले हिमांशु गुप्ता के पैरेंट्स स्कूल ड्रॉपआउट हैं. पिता दिहाड़ी मजदूरी करते थे. कमाने के लिए वो चाय का ठेला भी लगाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बेटे की पढ़ाई के कॉम्प्रोमाइज नहीं किया.
Also Read:Trending News: भूत से शादी करने वाली है यह लड़की, प्रेमी से किए वादे के लिए लिया बड़ा फैसला
हिमांशु गुप्ता ने साल 2018 में पहली बार UPSC Exam क्लियर किया, तब उनका चयन भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के लिए हुआ. उन्होंने 2019 में फिर से परीक्षा दी और दूसरे प्रयास में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चयन हुआ. और फिर 2020 में अपने तीसरे प्रयास में वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में सेलेक्ट हो गए.
‘