Viral News: नौकरी के लिए लेना था Interview , तभी मैसेज में उम्मीदवार ने कही ऐसी बात उड़ गए महिला के होश, वायरल हो रहा है स्क्रीनशॉट

Jyoti Mishra
2 Min Read
IMG 20240724 WA0011

Viral News: आजकल युवाओं में धैर्य और शिष्टाचार की काफी कमी देखे जा रही है यही वजह है कि उन्हें नौकरी में काफी समस्या आने लगी है. वह अपनी उम्र से बड़े लोगों को सम्मान नहीं देते हैं. अभी कुछ समय पहले एक उम्मीदवार का इंटरव्यू लेना था पर मैसेज में उसने ऐसा जवाब दिया जिसको पढ़कर उसका होश उड़ गया. अब महिला ने रिप्लाई का स्क्रीनशॉट लिंकडइन पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Viral News:

सैनेंन सावंत मुंबई में रहती हैं और ग्रंप नाम के एक स्टार्ट अप की फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. हाल ही में उन्होंने लिंक्डइन पर अपने ऐसे अनुभव का जिक्र किया, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. उन्होंने एक उम्मीदवार के साथ अपना व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. भला किया लड़का है की लड़की उन्हें पता नहीं है. हालांकि यह उम्मीदवार लड़का है की लड़की इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Also Read:Trending News: भूत से शादी करने वाली है यह लड़की, प्रेमी से किए वादे के लिए लिया बड़ा फैसला

महिला ने बताया इंटरव्यू का अनुभव (Viral News)

job interview abuse viral screenshot 1 2024 07 bcc13292bdaf45b59c7dc2bda79d9c43


उन्होंने लिखा- “मैं ग्रंप इंडिया के लिए अच्छे उम्मीदवारों की तलाश में हूं. मेरे पास जो भी अर्जियां आती हैं, उसमें या तो कम अनुभव वाले लोग ज्यादा रुपये मांगते हैं, या फिर या फिर ऐसे लोग आते हैं जो उतनी मेहनत नहीं करना चाहते, जितनी हमें जरूरत है, हालांकि, कंपनी उन्हें ट्रेन कर के जॉब के लिए उपयुक्त बनाने को भी तैयार है.

job interview abuse viral screenshot 2 2024 07 41ff44d2036c9755ad94d752a83df623

पर आज कुछ ज्यादा ही अजीब हुआ.” सैनेंन ने बताया कि उन्होंने एक गूगल मीट वीडियो इंटरव्यू शेड्यू किया था. उम्मीदवार ने सोशल मीडिया एग्जिक्यूटिव के लिए अप्लाई किया था. पर सीवी में इतनी जानकारी नहीं थी, जिससे सैनेंन ये तसल्ली कर सकें कि उम्मीदवार को एग्जिक्यूटिव ही बनाया जाए या फिर कुछ वक्त के लिए इंटर्न रख लिया जाए. ये जानने के लिए ही उन्होंने एक वीडियो इंटरव्यू रखा था.

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *