Viral News: आजकल युवाओं में धैर्य और शिष्टाचार की काफी कमी देखे जा रही है यही वजह है कि उन्हें नौकरी में काफी समस्या आने लगी है. वह अपनी उम्र से बड़े लोगों को सम्मान नहीं देते हैं. अभी कुछ समय पहले एक उम्मीदवार का इंटरव्यू लेना था पर मैसेज में उसने ऐसा जवाब दिया जिसको पढ़कर उसका होश उड़ गया. अब महिला ने रिप्लाई का स्क्रीनशॉट लिंकडइन पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
सैनेंन सावंत मुंबई में रहती हैं और ग्रंप नाम के एक स्टार्ट अप की फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. हाल ही में उन्होंने लिंक्डइन पर अपने ऐसे अनुभव का जिक्र किया, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. उन्होंने एक उम्मीदवार के साथ अपना व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. भला किया लड़का है की लड़की उन्हें पता नहीं है. हालांकि यह उम्मीदवार लड़का है की लड़की इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Also Read:Trending News: भूत से शादी करने वाली है यह लड़की, प्रेमी से किए वादे के लिए लिया बड़ा फैसला
महिला ने बताया इंटरव्यू का अनुभव (Viral News)
उन्होंने लिखा- “मैं ग्रंप इंडिया के लिए अच्छे उम्मीदवारों की तलाश में हूं. मेरे पास जो भी अर्जियां आती हैं, उसमें या तो कम अनुभव वाले लोग ज्यादा रुपये मांगते हैं, या फिर या फिर ऐसे लोग आते हैं जो उतनी मेहनत नहीं करना चाहते, जितनी हमें जरूरत है, हालांकि, कंपनी उन्हें ट्रेन कर के जॉब के लिए उपयुक्त बनाने को भी तैयार है.
पर आज कुछ ज्यादा ही अजीब हुआ.” सैनेंन ने बताया कि उन्होंने एक गूगल मीट वीडियो इंटरव्यू शेड्यू किया था. उम्मीदवार ने सोशल मीडिया एग्जिक्यूटिव के लिए अप्लाई किया था. पर सीवी में इतनी जानकारी नहीं थी, जिससे सैनेंन ये तसल्ली कर सकें कि उम्मीदवार को एग्जिक्यूटिव ही बनाया जाए या फिर कुछ वक्त के लिए इंटर्न रख लिया जाए. ये जानने के लिए ही उन्होंने एक वीडियो इंटरव्यू रखा था.