26th August Holiday Declared: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के घोषणा के बाद रक्षाबंधन के छुट्टी का ऐलान हुआ और अब 26 अगस्त 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर भी सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दी गई है। आपको बता दे की सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश जारी होने के बाद अब सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा हो गई है।आदेश के बाद सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों जैसे स्कूल और बैंकों पर भी लागू रहेगा।
जन्माष्टमी को रहेगी सार्वजनिक छुट्टी (26th August Holiday Declared)
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के साथ-साथ 26 अगस्त यानि सोमवार को जन्माष्टमी के पर्व के लिए भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब जन्माष्टमी में सार्वजनिक अवकाश घोषित की गई है।
जारी हुआ विभागीय आदेश (26th August Holiday Declared)
विभागीय आदेश जारी होने के बाद अब प्रदेशभर में सेवा और कार्यरत सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी रक्षाबंधन के साथ साथ जन्माष्टमी का त्योहार अपने परिवारों के साथ मना सकेंगे। इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त और जन्माष्टमी 26 अगस्त को ही पड़ने जा रहा है। ऐसे में सभी सरकारी और निजी स्कूल, सरकारी और निजी बैंक के साथ साथ सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। कर्मचारियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया है।