Air Ambulance Betul: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गंभीर घायल मरीजों के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिया जा रहा है। बैतूल से पहली बार किसी घायल को एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट किया गया और उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्लास्टर करते समय गिरा था नीचे (Air Ambulance Betul)
बताया जा रहा है कि शेखलाल हार्ले नाम का राजमिस्त्री ग्राम चकोरा में छज्जे में प्लास्टर का काम कर रहा था। पेशे से राजमिस्त्री शेखलाल प्लास्टर करते समय ऊपर से गिर गया, जिससे उसकी रीड की हड्डी में चोट आ गई और वह चलने और उठने में भी असमर्थ हो गया। उसे भोपाल रेफर किया गया। शेखलाल की हालत को देखते हुए बैतूल के पुलिस पर ग्राउंड में आज एयर एंबुलेंस से उसे भोपाल भेजा गया।