Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहन योजना का शुरूआत किया गया था और यह योजना मध्य प्रदेश के महिलाओं के लिए एक बेहद अच्छी योजना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू किए गए इस योजना को अब मोहन यादव के द्वारा भी आगे बढ़ाया जा रहा है और मध्य प्रदेश में 1.39 करोड़ लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उन्हें 14वीं किस्त मिल चुकी है। जुलाई के महीने में उनके खाते में पैसे आ चुके हैं। इस बार लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। वही अगली किस्त अगस्त के महीने में लाडली बहनों को मिल सकती है।
जानिए कब आएगी 15वीं किस्त (Ladli Behna Yojana)
आपको बता दे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 5 जुलाई को लाडली बहनों को 14 में किस्त जारी किया और अब अगली किस्त अगस्त के महीने में जारी किया जाएगा। अगस्त के महीने में रक्षाबंधन सहित कई त्यौहार है इसलिए माना जा रहा है कि अगली किस्त अगस्त में जारी हो सकती है।
हालांकि यह जानकारी सूत्रों के आधार पर दिया जा रहा है अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी 15वीं किस्त को लेकर सामने नहीं आई है। आमतौर पर हर महीने के 10 तारीख को किस्त जारी की जाती है लेकिन बीते कई महीनो से कह तारीख के पहले ही किस्त जारी हो जाती है और इसके पहले 13 में किसके 7 जून और 12 में 10 की जगह 4 मई को जारी कर दी गई थी।
Also Read:Betul News: आरएसके के करोड़ों के निर्माण पर गंभीर प्रश्रचिन्ह, जिम्मेदार नहीं करा रहे जांच
त्योहारों को देखते हुए हर बार तय समय से पहले ही किस्त जारी करती जाती है। उम्मीद है कि अगस्त के महीने में कई तरह के त्यौहार है इसलिए किस्त अगस्त के महीने में 1 से 8 अगस्त तक जारी किए जा सकती है।
ऐसे करें चेक ( how to check ladli behna yojana status)
– सबसे पहले आप लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं
-यहां पर आप मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें
-कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा
-मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें
-ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा