Betul Bomb Shells Update : कबाड़खाने पर बमों के खोलों की संख्‍या बढ़ी, काबड़ी और उसका बेटा हिरासत में, एयरफोर्स को भी दी सूचना

ANKIT SURYAVANSHI
3 Min Read
Betul Bomb Shells Update
Betul Bomb Shells Update : कबाड़खाने पर बमों के खोलों की संख्‍या बढ़ी, काबड़ी और उसका बेटा हिरासत में, एयरफोर्स को भी दी सूचना

Betul Bomb Shells Update : बैतूल शहर के मुर्गी चौक खंजनपुर इलाके में स्थित एक कबाड़खाने पर आज सुबह बमों के खोके मिलने से पूरे जिले में हडकंप मच गया। पुलिस ने तत्‍काल कबाड़खाने और एरिया को सील कर दिया। वहीं कबाड़खाने की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया। बैतूल कोतवाली पुलिस की सूचना पर नर्मदापुरम से बम निरोधक दस्‍ते को जांच के लिए बुलाया गया था। इस मामले में दल ने जांच की तो बमों के खोल की संख्‍या बढ़ गई। पुलिस का कहना है कि इसकी संख्‍या 16 से 21 हो गई। हालांकि जांच में बमों के सभी खोल डिफ्यूज पाए गए है। इसके कारण खतरे की कोई बात नहीं है। पुलिस कबाड़खाने की जांच कर रही है और कबाड़ी के साथ उसके बेटे को भी हिरासत में ले लिया गया है।

एयरफोर्स को दी सूचना – Betul Bomb Shells Update

बता दें कि आज सुबह पुलिस को एक काबड़ी के घर से विस्फोटक मिले थे। इसमें से एक जिन्‍दा बम होने की आशंका थी, जिस पर नर्मदापुरम से बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया था। जिसने करीब एक घंटे की जांच के बाद बताया है कि यहां मिले सभी बमों के खोल डिफ्यूज पाए गए है। एएसपी कमला जोशी के मुताबिक कोई भी खोल लाइव नही है।यहां पाए गए सभी 21 खोल डिफ्यूज मिले है। अभी भी कबाड़ में सर्चिंग जारी है। पुलिस शहर के सभी कबाडखानो की सर्चिंग कर रही है। यह स्पष्ट नही हो पाया है की यह खोल कहां से लाए गए थे। फिलहाल घर के आसपास की आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस ने एयर फोर्स को भी इसकी सूचना दी है।

Good News: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, कंपनियों को देना होगा निर्धारित वेतन और सुविधाएं, जारी हुआ आदेश

Betul Bomb Shells Update
Betul Bomb Shells Update

खंजनपुर में है गोडाउन -Betul Bomb Shells Update

खंजनपुर से सटे इस क्षेत्र में नईम कबाड़ी का गोडाउन है। 15 अगस्त और मुख्यमंत्री के 12 अगस्त को भैंसदेही के दौरे के चलते पुलिस अलर्ट पर है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम की जांच शुरू की थी। इसी दौरान यहां बम के 15 खोल मिले थे ।जबकि एक बम जिंदा होने की आशंका जताई जा रही थी।

बम के इन खोल के मिलने के बाद पुलिस ने काबडी के घर के आसपास क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी थी। उसके घर के सदस्यों को उस स्थान से दूर कर दिया गया था।जहां विस्फोटक रखे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके जबलपुर कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है।

8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग को लेकर सामने आई बड़ी खुशखबरी, इतना बढ़ सकता है कर्मचारियों की सैलरी

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *