Betul News : कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा का न्यू मार्केट व्यवसायिक क्षेत्र कहलाता है और यहां पर 10 लोगों के माध्यम से बंद घर में जुआ खेलने का कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने यहां दबिश देकर 10 जुआरी गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से 22570 रुपए भी बरामद किए हैं। सभी ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव खेल रहे थे।
11 बजे रात में दी दबिश (Betul News)
पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने बताया कि मूखवीर के द्वारा रात 11 बजे जैसे ही सूचना मिली वैसे ही सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन को जानकारी देकर बंद घर पर पहुंच कर पुलिस के द्वारा चारों तरफ से गेराबंदी करके 10 लोगों को जुआ खेलते मौके से दबोचने का काम किया गया है। आरोपियों के पास से 22 हजार 570 नगद और ताश के 52 पत्ते बरामद करने का कार्य किया है।
इन जुआरियों को किया गिरफ्तार (Betul News)
पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने बताया कि जिस स्थान पर जुआ खेल रहे थे, वहां से अजय पिता विक्रम भारती उम्र 32 वर्ष, आकाश पिता राजेश भारती उम्र 27 वर्ष, हरिओम पिता राम अवध यादव उम्र 26 वर्ष, जयप्रकाश पिता विश्राम डहेरिया उम्र 36 वर्ष, फारूक पिता मुनीर अहमद उम्र 29 वर्ष, ललन पिता फिरंगी गुप्ता उम्र 39 वर्ष, विजय कुमार पिता हरि खवसे उम्र 36 वर्ष, सदानंद पिता सुदेशी चौहान उम्र 64 वर्ष, अशोक पिता सदानंद चौहान उम्र 34 वर्ष, असीम पिता शकील अंसारी उम्र 34 साल को जुआ खेलते हुए पकड़ा हैं। इनके पास से पुलिस ने 22 हजार 570 वह ताश की 52 पत्ते जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
इस संपूर्ण घटनाक्रम में जुआ खेलने वालों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, सहायक निरीक्षक आरबी कुमरे, प्रधान आरक्षक आसिफ खान, प्रधान आरक्षक बसंत उइके, सुभाष मंडलोई, रवी मोहन दर्शमा , राजू वरकडे, हीरालाल पवार, सुभाष रघुवंशी, विनोर वरकडे, उर्मिला विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा है।
Also Read:MP NEWS: RTO जाने की नहीं है जरूरत, ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कैसे