Betul Samachar: बैतूल जिले में आठनेर से हिडली रोड पर बिना रेलिंग की पुलिया से एक युवक बाइक समेत नाले में जा गिरा। यह तो अच्छा हुआ कि उसे चोट नहीं आई, लेकिन वह बारिश के कारण आई नाले में बाढ़ में फस गया। ग्रामीणों ने उसे रस्सी बांधकर बाहर निकाल लिया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि युवक अभी सुरक्षित है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार आठनेर में इडली रोड पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क के ऊपर 15 फीट ऊंची पुलिया का निर्माण किया गया है इस पुलिया पर रेलिंग ना होने के कारण यह घटना हुई।
बताया गया कि आज तेज बारिश के कारण यह नाला उफान पर था। इसी दौरान भैंसदेही क्षेत्र में रहने वाला धीरज घोरसे 24 साल अपने बाइक से रपटा पार करने की कोशिश कर रहा था।
अनियंत्रित होकर गिरी बाइक (Betul Samachar)
इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। जब लोगों ने उसे गिरते देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाने के लिए मशक्कत में जुट गए। लगभग 1 घंटे तक युवक नाले में फंसा रहा। लोगों ने रस्सी के सहारे उसकी बाइक को बांधा और उसे बाइक सहित बाहर निकाल लिया।
गनीमत यह रही कि नाले में गिरने के दौरान युवक को चोट नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था या तेज बाढ़ नहीं आई नहीं तो युवक बहाव में बह भी सकता था।