Betul Samachar: बिना रेलिंग की पुलिया से उफनते नाले में बाइक सहित गिरा युवक, ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर निकाला बाहर

Jyoti Mishra
2 Min Read

Betul Bomb Shells Update : कबाड़खाने पर बमों के खोलों की संख्‍या बढ़ी, काबड़ी और उसका बेटा हिरासत में, एयरफोर्स को भी दी सूचना

Betul Samachar: बैतूल जिले में आठनेर से हिडली रोड पर बिना रेलिंग की पुलिया से एक युवक बाइक समेत नाले में जा गिरा। यह तो अच्छा हुआ कि उसे चोट नहीं आई, लेकिन वह बारिश के कारण आई नाले में बाढ़ में फस गया। ग्रामीणों ने उसे रस्सी बांधकर बाहर निकाल लिया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि युवक अभी सुरक्षित है।

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार आठनेर में इडली रोड पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क के ऊपर 15 फीट ऊंची पुलिया का निर्माण किया गया है इस पुलिया पर रेलिंग ना होने के कारण यह घटना हुई।

बताया गया कि आज तेज बारिश के कारण यह नाला उफान पर था। इसी दौरान भैंसदेही क्षेत्र में रहने वाला धीरज घोरसे 24 साल अपने बाइक से रपटा पार करने की कोशिश कर रहा था।

अनियंत्रित होकर गिरी बाइक (Betul Samachar)

Betul Samachar
Betul Samachar

इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। जब लोगों ने उसे गिरते देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाने के लिए मशक्कत में जुट गए। लगभग 1 घंटे तक युवक नाले में फंसा रहा। लोगों ने रस्सी के सहारे उसकी बाइक को बांधा और उसे बाइक सहित बाहर निकाल लिया।

गनीमत यह रही कि नाले में गिरने के दौरान युवक को चोट नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था या तेज बाढ़ नहीं आई नहीं तो युवक बहाव में बह भी सकता था।

Also Read:Good News: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, कंपनियों को देना होगा निर्धारित वेतन और सुविधाएं, जारी हुआ आदेश

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *