Betul News: बैतूल। कढ़ाई पंचायत में आदिम जाति कल्याण विभाग का करोड़ों रुपए की लागत का एक शिक्षा परिसर का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त निर्माण स्थल पर निर्माण एजेंसी पीआईयू का एसडीओ और इंजीनियर मौजूद ही नहीं रहता है। इस वजह से ठेकेदार आरएसके द्वारा जिस मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है।
बताया गया कि निर्माण को लेकर जिस लोहे का उपयोग होना चाहिए, वह लोहा शासन द्वारा एप्रुव्ड होता है, लेकिन यहां पर जिस लोहे का उपयोग किया गया है, वह एप्रुव्ड नहीं है। वहीं उक्त निर्माण को लेकर पूर्व में मीडिया में खबरें भी आई थी, लेकिन संबंधित एजेंसी ने कोई कार्रवाई नहीं की थीं। (Betul News)
Betul News: आरएसके के करोड़ों के निर्माण पर गंभीर प्रश्रचिन्ह, जिम्मेदार नहीं करा रहे जांच
यहां पर जो सीमेंट उपयोग किया जा रहा है, उसको लेकर भी सवाल उठ रहे है। वहीं बेस में जो काम किया गया है, वह भी जांच का विषय बताया जा रहा है। बताया गया कि वहां कोई इंजीनियर नहीं रहता। इसलिए यह स्थिति बनी हुई है। क्रमश….
यह भी पढ़े : UP Free Cycle Yojana 2024 : मजदूरों को फ्री में मिल रही है साइकिल, जानें कैसे करें आवेदन
.