Betul police action: बैतूल जिले के बोरदेही थाना अंतर्गत पुलिस ने इटावा पेट्रोल पंप के पीछे गाना बाड़ी के बीच खेत की झोपड़ी में चल रहे जुए की फड़ पर दबिश दी। यहां पर पुलिस ने 15 जुआरी को गिरफ्तार किया। जबकि दो जारी फरार हो गए। पुलिस ने यहां से ₹20000 नगदी जप्त किया।
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राजन उड्के व्दारा टीम का गठन कर मौके पर दबिश दिया गया। घने गन्ना बाडी के बीच में अंधेरे में बीच खेत मे बनी झोपडी में लाईट की रोशनी में ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुये पाये गये। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Betul police action)
पुलिस की दबी इसमें गिरफ्तार हुए जुआरियों में बलीराम पिता झाडू यदुवंशी उम्र 33 साल निवासी घाटावाड़ी, सुरेश पिता देवीराम यादव उम्र 40 वर्ष निवासी हरन्या, पप्पू पिता राजाराम यदुवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घाटावाड़ी, ललित पिता किशोरी यदुवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घाटावाड़ी, सुरेन्द्र पिता चैतराम यदुवंशी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम घाटावाड़ी, मनोज पिता श्यामलाल पवार उम्र 40 वर्ष निवासी इटावा, जाकिर पिता वकील खान उम्र 46 वर्ष निवासी रिलायंस टावर के सामने बोरदेही, मंगल पिता मनसुख धुर्वे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम टेकापार थाना नवेगांव जिला छिन्दवाड़ा, उमेश पिता शालुराम आरसे उम्र 36 वर्ष निवासी कुम्हारी मोहल्ला बोरदेही, हेमराज पिता घनश्याम यदुवंशी उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम हरन्या, गोपाल पिता रामकृष्ण पवार उम्र 45 साल निवासी ग्राम इटावा, कमलेश पिता बूंदीचंद यदुवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चोपना, अर्जुन पिता लाला यदुवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घाटावाड़ी खुर्द, अभिषेक पिता नाथुराम यदुवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम घाटावाड़ी, बबलू पिता रमेश यदुवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घाटावाड़ी शामिल है जबकि अंधेरे का लाभ लेकर नितिन पंडोले निवासी इटावाढाना व जीतू पवार पिता लाला पवार निवासी इटावा के भाग गये। कुल राशि 20950 रुपये एवं फड़ से तास के 52 पत्ते जप्त किये गये।
उक्त कार्यवाही में थाना बोरदेही की टीम में सउनि कमलसिंह मेहर, सउनि. विवेक मेहरा प्र.आर. 338 सुनील पन्द्राम, आर. 455 रामकिशन नागोतिया, सैनिक 76 तारेन्द्र रघुवंशी का योगदान रहा।