Betul Samachar: बैतूल। पीडब्ल्यूडी, पीआईयू में यह देखने में आ रहा है कि आरएसके द्वारा जितने भी बिल्डिंग वर्क किए जा रहे है, उसमें अधिकांश में कोई एसडीओ तोमर ही मॉनिटरिंग कर रहे है। अब ऐसा क्यों है यब बड़ा सवाल है? निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे है, जिसकी विधिवत जांच भी नहीं हो रही हैं। (Betul Samachar)
आरएसके द्वारा कढ़ाई में बनाए जा रहे शिक्षा परिसर के अलावा आमला में सीएम राइज स्कूल का भी निर्माण किया जा रहा है। इस सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग में भी तमाम तकनीकी नियमों को ताक पर रखकर काम किया गया। यहां भी एसडीओ तोमर ही प्रभारी है। यह सब बताता है कि एक खास अधिकारी आरएसके को उपकृत कर रहा है। क्रमश….
यह भी पढ़े : Free Dish TV Yojana: सरकार फ्री में लगवा रही है डिश टीवी, जाने कैसे करें आवेदन