Bharat Bandh Today: भारत बंद का असर: स्कूल-कॉलेज की छुट्टी, हाईवे जाम, नेट भी बंद

Jyoti Mishra
2 Min Read

IMG 20240811 WA0037

 

Bharat Bandh Today: सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने को लेकर दिए गए सुझाव के खिलाफ आज बुधवार को दलित आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस बंद के चलते प्रदर्शनकारियों द्वारा कई जगह पर ट्रेन रोक दी गई है, जबकि कई जगह नेशनल हाईवे तक पर जाम लगा दिया गया है। इसके चलते नेट सर्विस बंद कर दी गई है तथा स्कूल कॉलेज में इतिहास के तौर पर छुट्टियां दी गई है।

14 घंटे का भारत बंद (Bharat Bandh Today) 

स्ट एससी आरक्षण में क्रिमी लेयर लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के खिलाफ आदिवासी संगठनों द्वारा 14 घंटे का भारत बंद बुलाया गया। इसके चलते प्रदर्शनकारियों ने बिहार के दरभंगा और आरा में ट्रेन का को रोका है। जबकि जहानाबाद, सहरसा और पूर्णिया में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया है

राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और मध्यप्रदेश के ग्वालियर समेत विभिन्न राज्यों के कई शहरों में एहतियातन स्कूल और कोचिंग सेंटर की छुट्टी की गई है। भरतपुर में इंटरनेट और अलवर में रोडवेज बसें बंद कर दी गई हैं। कांग्रेस, TMC, सपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है।

नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन (NACDAOR) ने कोर्ट के सुझाव को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। साथ ही केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है।

9 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अनुसूचित जाति और जनजातियों (SC/ST) के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा। 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने टिप्पणी की थी कि SC-ST में भी क्रीमी लेयर लागू करने पर विचार करना चाहिए। इसे लेकर दलित सांसदों ने PM से मिलकर अपनी चिंता जताई थी।

Also Read:Betul News : मौसी के घर आई 14 वर्षीय बालिका को जबरदस्ती ले जाकर दुष्कर्म, कोतवाली थाने का मामला, अब 20 साल रहेगा जेल में 

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *