Government Scheme: बिहार में मक्का का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अब सरकार के स्तर से मक्का की खरीदारी की जाएगी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. धान गेहूं के जैसे ही सहकारिता विभाग अब मक्के की खरीदारी भी करेगा ताकि किसानों की सहायता की जा सके. बिहार सरकार की तरफ से मक्का किराए के लिए दर और अंतिम तिथि को निर्धारित कर दिया गया है.
किसानों को मक्का को लेकर अब कोई भी टेंशन नहीं होगी क्योंकि सरकार धान गेहूं की तरह मक्का की खरीदारी कर लेगी. आप अगर मक्का का उत्पादन करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद कम की है क्योंकि सरकार अब मक्के की खरीदारी करने वाली है.
मात्र एक माह तक चलेगी खरीदारी (Government Scheme)
मक्का की खरीदारी एक माह तक चलेगी। यानी पांच जून से पांच जुलाई का क्रय होगा। मक्का का मूल्य 2090 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। विभाग की ओर से अधिक से अधिक किसानों से मक्का की खरीद करने और इसके लिए पर्याप्त संख्या में क्रय केंद्र खोलने को कहा है। खास बात यह कि मक्का क्रय से पैक्स को अलग रखा गया है। सिर्फ व्यापार मंडल द्वारा खरीद की जायेगी। बताया गया है कि वही किसान मक्का की बिक्री कर सकेंगे, जो कृषि विभाग के वेबसाइट पर अपना निबंधन कराए होंगे।
Also Read:Rajasthan Bakri Palan Yojana: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही है 5 लाख का लोन, जाने कैसे करें अप्लाई
बिक्री के तीन दिन के अंदर भुगतान
निबंधन के बाद 13 नंबर का यूनिक आईडी-निबंधन संख्या प्राप्त होगा। इसी यूनिक नंबर के माध्यम से एनसीसीएफ के पोर्टल पर जाकर लॉग इन करते हुए किसानों को मक्का बिक्री के लिए आवेदन समर्पित करना है। केंद्रों पर मक्का की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मक्का खरीद के तीन दिनों के अंदर किसानों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान प्राप्त होगा।