Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2024 – बिहार में पंचायत सचिव के पदों पर निकलेगी बंपर बहाली, जारी हुआ अधिसूचना

Jyoti Mishra
3 Min Read

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy: आज के समय में अधिकतर बच्चे सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी के लिए वह दिन-रात मेहनत करते हैं।सरकारी नौकरी आज के समय में पाना इतना आसान नहीं है क्योंकि प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा बढ़ गई है. आप अगर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और बिहार के निवासी हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है.

बिहार के नीतीश सरकार द्वारा पंचायत सचिव के पोस्ट पर 3630 पदों पर बहाली निकल जाएगी और इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. आपका घर 12वीं कक्षा पास है और ग्रेजुएशन की डिग्री आपके पास है तो आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

आपको बता दे कि बिहार में कई अलग-अलग विभागों में बंपर बहाली निकल जाएगी और इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. राज्य सरकार ने कहा है कि जिन भी विभाग में पद खाली है विधानसभा चुनाव से पहले सभी पदों को भर जाना आवश्यक है.

जानें आवेदन से जुड़े डीटेल्स (Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2024)

पंचायत सचिव और न्याय मित्र के पदों पर 3630 बहाली निकलने वाली है और इसके लिए हर एक जिले में निकलने वाली बहाली की संख्या रखी गई है. आपको बता दे इसके लिए 12वीं पास योग्यता रखी गई है और आप आने वाले नोटिफिकेशन में इससे जुड़े सभी डिटेल्स पढ़ सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल अधिसूचना जारी हो गई है लेकिन अभी इसका आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुआ है.

Also Read:PNB में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन, जानें Details

जिलेवार का नाम सचिव पोस्ट में पदों की संख्या न्याय मित्र

पोस्ट में पदों की संख्या
अररिया 46 75
अरवल 14 39
औरंगाबाद 06 18
बांका 28 36
बेगूसराय 43 53
भागलपुर 39 69
भोजपुर 40 74
बक्सर 19 34
दरभंगा 22 34
गया 50 89
गोपालगंज 46 78
जमुई 39 24
जहानाबाद 25 48
कटिहार 47 73
खगड़िया 04 21
किशनगंज 31 47
लखीसराय 30 40
मधेपुरा 05 19
मधुबनी 62 147
मुजफ्फरपुर 62 158
मुंगेर 04 01
नालंदा 66 59
नवादा 40 70
पश्चिमी चंपारण 58 60
पूर्वी चंपारण 74 106
पटना 60 75
कुल पदों की संख्या 1400

Share This Article
Follow:
पिछले 4 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ी हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया हैं। मैं होशंगाबाद मीडिया, बिहार वॉइस, झारखंड खबरी, दैनिक सत्ता, यूपी लाइव न्यूज़ आदि वेबसाइटो पर खबर लिखने का अनुभव प्राप्त किया है। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगों के बीच सटीक और सरल भाषा में खबरें पहुंचाने का रहा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *